Plane Crash News
इंडिया न्यूज, लिमा :
Plane Crash News पेरू की प्रसिद्ध नाजका लाइन के पास एक पर्यटक विमान क्रैश होने का मामला सामने आया है। इस क्रैश में विमान के 2 क्रू मेंबर्स समेत 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस विमान क्रैश के बारे में जानकारी देते हुए पेरू ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने बताया कि यह विमान नाजका लाइन्स के दौरे के लिए पर्यटकों को ले जा रहा था। Peru Plane Crash
विमान में ये थे शामिल (Plane Crash in Peru)
जानकारी के अनुसार यह विमान शहर के एक हवाई क्षेत्र के पास क्रैश है। विमान के मालिक एयरो सैंटोस ने बताया कि विमान में एक पायलट और एक को-पायलट सहित कुल 5 पर्यटक सवार थे। इसके अलावा दो पैसेंजर से थे। मंत्रालय ने बताया कि सेसना 207 सिंगल इंजन प्लेन एयरोसैंटॉस टूरिज्म कंपनी का था, जिसने दोपहर में नाजका के छोटे से एयरपोर्ट मारिया रीचे से उड़ान भरी थी।
Plane Crash News
Also Read : C Janga Reddy का निधन, पीएम ने जताया शोक