PM Georgia praised PM Modi: दिल्ली में रायसीना डायलॉग का आठवां संस्करण शुरू होना है। इसकी चीफ गेस्ट इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी होंगी। पीएम जियॉर्जिया मेलोनी ने दिल्ली पहुंचने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसके बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा भी बनीं। इस मौके पर खास बात ये रही कि उन्होंने पीएम मोदी की खूब तारीफ की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विश्व के सबसे चहेते नेता हैं। इसे सुनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।
-
भारत-इटली के बीच स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना
-
रूस-यूक्रेन की जंग को खत्म कर सकता है भारत- मेलोनी
-
प्रशांत महासागर को लेकर फैसला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम जियॉर्जिया मेलोनी ने कहा “पीएम मोदी पूरी दुनिया में सबसे चहेते नेता हैं और ये साबित भी हो चुका है कि वो कितने बड़े लीडर हैं।” इसके लिए इटली की पीएम ने उन्हें बधाई भी दी है।
रूस-यूक्रेन की जंग को खत्म कर सकता है भारत- मेलोनी
पीएम मेलोनी ने आगे कहा कि भारत के साथ इटली के रिश्ते काफी मजबूत है और हम स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप बनाए रखने के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे। साथ ही रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस जंग को खत्म करने के लिए अहम रोल निभा सकता है क्योंकि दुनिया को साथ रखना भी जरूरी है। वहीं इस बात पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि इस जंग की शुरुआत से ही भारत ने साफ कर दिया है कि इस विवाद को बातचीत और डिप्लोमेसी के जरिए ही सुलझाया जा सकता है।
भारत-इटली के बीच स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की पीएम मेलोनी से मुलाकात की और इसके बाद दोनों देशों के बीच स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना करने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने इसे लेकर कहा इसका हम स्वागत करते हैं और दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियमित रूप से संयुक्त एक्सरसाइज और ट्रेनिंग कोर्स भी आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा “हम इंडो-पैसिफिक में इटली की सक्रीय भागीदारी का भी स्वागत करते हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि इटली ने इंडो पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव में शामिल होने का निर्णय लिया है।”
प्रशांत महासागर को लेकर फैसला
इसके अलावा इस मौके पर पीएम मेलोनी ने अपने भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद भी किया है। उन्होंने कहा “ये हमारी मित्रता ही है जो हम द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ साथ में मना रहे हैं। साथ ही हमने भारत प्रशांत महासागर पहल के लिए फैसला भी किया है क्योंकि हम अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में विश्वास करते हैं, जो संप्रभुता और कुल अखंडता के नियमों पर आधारित होना चाहिए”
Also Read: Giorgia Meloni visit India: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी पहुंची भारत, पीएम मोदी ने किया स्वागत