इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
PM Greets Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: देश महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (Subhas Chandra Bose 125th Birth Anniversary) मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत देश के कई नेताओं ने ट्वीट करके नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का इंडिया गेट पर अनावरण करेंगे। पीएम मोदी ने मूर्ति के उद्घाटन की जानकारी शुक्रवार को देते हुए कहा था कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को स्थापित करके हम देश के प्रति उनके ऋण के प्रतीक के तौर पर स्थापित किया जाएगा। देश की स्वतंत्रता के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जो बलिदान किया देश उसे कभी नहीं भूल सकता है।
पीएम ने ट्वीट में लिखा था कि ऐसे समय में जब पूरा देश नेता जी की जयंती की 125वीं सालगिरह मना रहा है, मुझे इस बात की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि नेताजी की विशाल ग्रेनाइट की मूर्ति को इंडिया गेट के सामने स्थापित किया जाएगा। यह मूर्ति नेताजी देश के लिए नेताजी के ऋण का प्रतीक होगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने नेताजी को याद करते हुए ट्वीट कर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है। स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उन्होंने जो साहसी कदम उठाए आजाद हिंद -उन्हें एक राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं। उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं। उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी। मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देश उन्हें व उनके जोशीले शब्दों को याद करता है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देश उन्हें व उनके जोशीले शब्दों को याद करता है। विनम्र श्रद्धांजलि।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि आपको ‘पराक्रम दिवस’ की बधाई। मैं इस अवसर पर साहस और वीरता के प्रतीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करता हूं। उन्होंने अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए काफी संघर्ष किया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान हमें आज भी प्रेरणा देता है।
Read More: Encounter In Jammu Kashmir सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…