इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
PM High Level Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर रविवार देर शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। जानकारी के अनुसार बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली। खबर लिखे जाने तक बैठक किस मसले पर हुई, इस बारे में जानकारी नहीं मिली थी। अमेरिका से लौटते ही उच्च स्तरीय बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी रविवार को ही अमेरिका के अपने तीन दिवसीय दौरे से लौटे हैं।
पीएम ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 76वें सत्र को संबोधित किया था। उससे पहले प्रत्यक्ष क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि यूएन को अपनी प्रभावशीलता में सुधार करना चाहिए और अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाना चाहिए। पीएम ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान और चीन पर परोक्ष रूप से करारा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मौजूदा वक्त में दुनिया के सामने प्रतिगामी सोच और चरमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन परिस्थितियों में पूरे विश्व को विज्ञान आधारित तर्कसंगत और प्रगतिशील सोच को विकास का आधार बनाना ही होगा।
पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ ही अपने आस्ट्रेलियाई एवं जापानी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। स्वदेश रवाना होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने अमेरिका में पिछले कुछ दिनों में द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जो काफी फलदायी रहे।
Read More : PM Modi दिल्ली पहुंचे, जेपी नड्डा ने किया स्वागत
Read More : अमेरिका दौरा से देश के लिए क्या लेकर आए हैं PM Narendra Modi
India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन…
इन खबरों में अगर जरा सा भी दम है और भविष्य में शरद पवार वाली…
Delhi Crime: दिल्ली के डाबड़ी इलाके सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, 26…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election News 2025: दिल्ली में आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने…
Actress Nusrat Jahan Controversies: बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत…