होम / PM in Lok Sabha: विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज, कहा "मैंने सोचा चुनावी परिणाम विपक्ष को एक साथ लाएंगे…लेकिन ईडी विपक्ष को एक साथ ले आया"

PM in Lok Sabha: विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज, कहा "मैंने सोचा चुनावी परिणाम विपक्ष को एक साथ लाएंगे…लेकिन ईडी विपक्ष को एक साथ ले आया"

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : February 8, 2023, 6:40 pm IST

नई दिल्ली (PM in Lok Sabha: PM strongly attacked the opposition while speaking on the motion of thanks on the President’s address in the Lok Sabha) : पीएम ने लोक सभा में बोलते हुए कहा कि यूपीए का ट्रेडमार्क हर अवसर को संकट में बदलना था।

ईडी विपक्ष को एक मंच पर लाई- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया और कई मुद्दों पर बात की। पीएम ने विपक्षी एकता पर तंज करते हुए कहा “मैंने सोचा था कि चुनाव परिणाम ऐसे (विपक्षी) लोगों को एक साथ मंच पर लाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें ईडी का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि इसकी वजह से अब वे साथ आए हैं”

दरअसल पीएम मोदी ने राज्यों के चुनाव में बीजेपी की जीत को रोकने में नाकाम रहे विपक्ष पर तंज कसते हुए लोक सभा में अपनी बातें कही। आपको बता दें कि पिछले साल मार्च 2022 में पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी ने चार राज्य यूपी, गोवा, मणिपुर, और उत्तराखंड में एकतरफा जीत दर्ज की थी, इसके बाद दिसंबर 2022 में हुए गुजरात चुनाव में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की जिसके बाद पार्टी का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। चुनाव से पहले विपक्ष सांकेतिक रूप से एकजुट होने का दावा भी कर रहा था लेकिन फिर भी बीजेपी इन राज्यों में अपनी सरकार बनाने में सफल रही।

देश में लगातार हो रहे प्रवर्तन निदेशालय के छापों से विपक्ष लगभग एक साथ केंद्र सरकार पर हमलावर है। विपक्ष की एक साथ एक ही बात बोलने पर पीएम ने आज संसद में तंज कसा की जो काम (विपक्षी एकता) चुनावी परिणाम नहीं कर पाई उसे ईडी ने कर दिया जिसके लिए विपक्ष को ईडी का धन्यवाद करना चाहिए।

2004 से 2010 हिंसक और भ्रष्ट दशक- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने यूपीए के 10 साल के शासन पर हमला करते हुए कहा कि यूपीए ने “देश को सूखा दिया”। मोदी ने आगे कहा कि 2004 से 2014 घोटालों और हिंसा का दशक था और यूपीए का ट्रेडमार्क हर अवसर को संकट में बदलना था।2014 से पहले 2004-14 के बीच महंगाई ज्यादा थी। वह दशक आजादी के बाद का सबसे भ्रष्ट दशक था।

ये भी पढ़ें :- Repo Rate:अब और महंगे होंगे लोन व ईएमआई, RBI ने ‘रेपो रेट’ में 25 बेसिस प्वाइंट का किया इज़ाफा

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.