India News (इंडिया न्यूज़), New Parliament Inauguration, दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पीकर ओम बिड़ला संसद में मौजूद हैं। जिस सेंगोल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे दंडवत प्रणाम कर स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित किया। यह वही सेंगोल है जिसे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त की रात अपने आवास पर कई नेताओं की उपस्थिति में स्वीकार किया था।
PM मोदी सुबह 7:30 बजे संसद पहुंचे और सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। इसके बाद हवन हुआ और सेंगोल ग्रहण करते वक्त PM मोदी ने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया।
आवाज देने की अपील
उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने पार्लियामेंट बिल्डिंग के वीडियो के लिए सभी से वॉयस ओवर देने की अपील की थी। इसके बाद शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सेलेब्रिटीज ने इस वीडियो में अपनी आवाज दी। बता दें कि संसद के इनॉग्रेशन का विपक्ष के 20 दलों के बायकॉट किया है।
यह भी पढ़े-
- दिल्ली-NCR सहित देश के इन राज्यों में आज हो सकती है भारी बारिश, जारी हुआ अलर्ट
- पीएम मोदी ने नई संसद में स्थापित किया सेंगोल, हवन-पूजा से हुई उद्घाटन समारोह की शुरुआत