इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
PM MET PARALYMPIC PLAYERS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जापान की राजधानी टोक्यो में पिछले महीने हुए पैरालंपिक खेलों मे मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी की। गौरतलब है कि इससे पहले गत सप्ताह भी पीएम ने टोक्यो से लौटे पैरालंपिक के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की थी। रविवार को मुलाकात के दौरान मोदी ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया। पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि मुझे आप सभी से प्रेरणा मिलती है। गौरतलब है कि टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड पांच गोल्ड सहित 19 मेडल जीते हैं। मुलाकात के बाद ट्विटर पर जारी वीडियो में प्रधानमंत्री पैरा एथलीट खिलाड़ियों के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में अपने आवास पर मोदी ने खिलाड़ियों ने कहा, आज आप सभी अपनी कड़ी मेहनत के कारण जाने जाते हैं। आप सभी लोगों को प्रेरित कर सकते हैं, बड़े बदलाव लाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं हमेशा आप सभी के साथ हूं। गोल्ड जीतने वाले कृष्णा नागर ने कहा कि उन्होंने अपना पदक कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया है, जिन्होंने देश को महामारी से बचाने के लिए सर्वस्व झोंक दिया। बता दें कि भारत ने इस बार टोक्यो पैरालंपिक खेलों में अपना सबसे बड़ा 54 एथलीट का दल उतारा था। इस दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 19 मेडल जीते। 19 पदकों में 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
पीएम मोदी ने इस दौरान टोक्यो पैरालंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सुहास एलवाई से भी कुछ देर तक बात की। गोल्ड मेडलिस्ट भविना पटेल को हमेशा सकारात्मक सोचने की सलाह दी। उनके अलावा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने पीएम से कहा, जब टोक्यो में हुई बात में आपने पहले ही बता दिया कि वो देवभूमि उत्तराखंड से हैं, तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। यह मेरे लिए गर्व का क्षण था।
प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह भी पैरालंपिक दल को अपने आवास पर नाश्ते पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया था। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को अपने हस्ताक्षर वाला एक स्टॉल भेंट किया था, जिसे पीएम ने गले में पहन रखा था।
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…