-पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकानाएं
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Modi Addressed LBSNAA Program प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा, जिस मुकाम पर वर्तमान समय में हमारा देश है, पूरी दुनिया की नजरें हमारे ऊपर टिकी हैं। उन्होंने कहा, वैश्विक महामारी कोविड-19 ने जो हालात पैदा किए हैं, उससे एक नया वर्ल्ड आर्डर उभर कर सामने आया है। इस नए वर्ल्ड आर्डर में भारत को तेज रफ्तार से अपना विकास करना है और इसी के साथ अपनी भूमिका भी बढ़ानी है। उत्तराखंउ के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में 96वें कामन फाउंडेशन कोर्स (96th Common Foundation Course) के समापन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बातें कहीं। पीएम मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, मेरी तरफ से समस्त देशवासियों, आपको और आपके परिवारों को होली की शुभकामनाएं।
Also Read : PM Modi Reviewed the High Level Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग कर समीक्षा की
कार्यक्रम में मौजूद अकादमी के सदस्यों से मोदी ने कहा, पिछले वर्षों में मैंने कई बैच के सिविल सेवकों से बात व मुलाकात की है। उन सिविल सेवकों के साथ लंबा टाइम भी गुजारा है, पर आपका बैच कुछ खास है। आप भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष (आजादी के अमृतकाल) में अपना काम शुरू कर रहे हैं। आजादी के इस अमृतकाल में अगले 25 साल में देश जितना विकास करेगा, उसमें सबसे ज्यादा बड़ी भूमिका आपकी होगी। पीएम ने कहा, हमोर में से कई सारे लोग तब नहीं होंगे जब भारत अपनी आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करेगा, लेकिन आपका ये बैच, उस समय भी रहेगा और आप भी मौजूद रहेंगे।
्रपीएम ने कहा, बीते 75 वर्ष में हमने जिस गति से विकास किया है, भविष्य में उससे कई गुना तेजी से आगे बढ़ना है। अकादमी के सदस्यों से पीएम ने कहा, आने वाले समय में आप भी देश के किसी जिले अथवा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे होंगे। आपकी देखरेख में इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी परियोजना चल रही होगी। मोदी ने कहा, इन सभी कामों में आप सभी को एक बात हमेशा ध्यान रखनी होगी, वो है 21वीं सदी के भारत का सबसे बड़ा लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य, आधुनिक भारत का लक्ष्य। उन्होंने कहा, इस समय को हमें गंवाना नहीं है।
प्रधामनंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा, आप सभी को फील्ड व फील्ड का अंतर समझकर ही काम करना होगा। फाइलों में असली फील नहीं मिलेगी बल्कि आपको फील्ड से जुड़े रहना होगा। उन्होंने कहा, मेरी ये बात पूरी जिंदगी याद रखना कि फाइलों में सिर्फ आंकड़े नहीं होते, बल्कि हर नंबर, हर आंकड़ा, एक जीवन होता है। आपको नंबर नहीं, हर जीवन के लिए कार्य करना है। प्रशिक्षु अफसरों से पीएम बोले कि आप इस बात की जरूर तह तक जाना कि जब वह नियम बनाया गया था, तो उसके पीछे क्या कारण था। आजादी के इस अमृतकाल में हमें बदलाव, सुधार गले स्तर पर ले जाना है, इसलिए ही आज का भारत सबका प्रयास की भावना से अग्रसर है। आपको भी यह समझना होगा कि सबका प्रयास, सबकी भागीदारी की ताकत क्या होती है।
PM Modi Addressed LBSNAA Program
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश ने भारत को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण…
India News (इंडिया न्यूज),Predictions of Baba Venga: इस समय दुनिया के कई देशों में जंग…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: भारतीय राजनीति में एक बार फिर डॉ. भीमराव आंबेडकर का…