India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: गणतंत्र दिवस के मौके पर टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, पिछले महीने ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस पर फोकस वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च करने को कहा था। अथॉरिटी के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने आखिरकार सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस वाले प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इन प्लान में आपको डेटा बेनिफिट नहीं मिलेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अगर आप सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस के लिए रिचार्ज चाहते हैं तो कंपनियों ने आपको सस्ते ऑप्शन दिए हैं।
जियो का प्लान
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जियो, एयरटेल और वीआई तीनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने ही आपके लिए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। अगर आपको इस प्लान की जानकारी नहीं है तो हम आपको बताएंगे। जियो ने दो रिचार्ज प्लान जोड़े हैं। इनमें से एक 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि दूसरे में एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी का पहला प्लान 458 रुपये में आता है। इसमें आपको 84 दिनों की सर्विस मिलेगी, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस मिलेंगे। वहीं, दूसरा प्लान 1958 रुपये का है।
एयरटेल का प्लान
इसके अलावा, एयरटेल ने चार नए प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें से दो सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस वाले हैं। जबकि अन्य दो डेटा के साथ आते हैं। 499 रुपये में कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस दे रही है। वहीं, 548 रुपये में आपको 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 900 एसएमएस और 7GB डेटा मिलेगा। 1959 रुपये के प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस मिलते हैं। 2249 रुपये के प्लान में कंपनी 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस देती है। यह प्लान 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है।
वीआई का प्लान
तो वहीं, Vi ने सिर्फ एक प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने 1460 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी इसमें आपको करीब 9 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इस दौरान आप अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस कर सकेंगे।