India News (इंडिया न्यूज़), Har Ghar Tiranga Campaign, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन शुक्रवार को देशवासियों से भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। पीएम मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी फोटो शेयर करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हर घर तिरंगा अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करें।”
पीएम मोदी द्वारा लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में पूरे देश से करीब 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे।शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, “भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर, वाइब्रेंट विलेज के शिक्षक, सरपंच, किसान, मछुआरे, नर्स, नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में मदद करने वाले श्रम योगी, खादी क्षेत्र के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूल शिक्षक और सीमा सड़क संगठन देश के विभिन्न हिस्सों में लागू अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना परियोजनाओं में मदद करने वाले और काम करने वाले श्रमिकों और लोगों को इस साल नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…