India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के होशियारपुर में रैली के लिए गए थे। वहां एक बड़ी लापरवाही सामने हुई।  प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए जिस जगह पर हेलीपैड बनाया गया था, वहां से लगभग तीन किलोमीटर दूर किसी ने नहर का पानी खोल दिया। इस वजह नहर का पानी हेलीपैड की तरफ आने लगा। इसके बाद सुरक्षा कर्मी हरकत में आ गए। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने जेसीबी की मदद से हेलीपैड से करीब दो किलोमीटर दूर गड्ढा खोदा और नहर से आने वाले पानी का रुख उसकी ओर मोड़ दिया।

  • पंजाब में पीएम मोदी की रैली में बड़ी लापरवाही
  • हेलिकॉप्टर लैंडिंग वाली जगह पर हुआ कुछ ऐसा
  • होशियारपुर में नहर का फाटक किसी ने खोला

नहर का फाटक किसी ने खोला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी जहां रैली करने वाले थे, उस स्थान से लगभग तीन किलोमीटर दूर कंडी कनाल नहर बहती है। खबर है कि किसी ने इसी नहर का फाटक को खोल दिया था। ऐसा होते ही पानी हेलीपैड की तरफ आने लगा। इसके बाद होशियारपुर डीसी ने मामले की जांच शुरू करवाई। इसके तहत नहर विभाग को मामले की तहकीकात करने के निर्देश दिए गए।  जांच में पता चला कि ये किसी की सोची समझी जरूरत थी। गनीमत रही कि किसी की जान नई गई कोई हादसा नहीं हुआ।

Hush Money Case: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प न्यूयॉर्क आपराधिक मुकदमे में दोषी पाए गए; 11 जुलाई को सजा होगी तय-Indianews

सियासत तेज

जैसा ही इसकी खबर सामने आई इस तपती गर्मी में हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा शुरु हो गया। बीजेपी ने इस वारदात को सोची समझी साजिश बताया। पंजाब बीजेपी के नेता तीक्ष्ण सूद का आरोप है  कि कंडी नहर का पानी जानबूझकर छोड़ा गया, ताकि पीएम मोदी की रैली को बाधित किया जा सके। ये घटना रैली में खलल डालने की सुनियोजित साजिश थी।

Petrol Diesel Prices: आ गया पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट, फटाक से करें चेक-Indianews

पंजाब में 1 जून को होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां और अंतिम चरण 1 जून को होगा। सातवें चरण के मतदान के दौरान, आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैले 57 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ में होगा। इन 57 लोकसभा क्षेत्रों से 904 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Weather Report: चक्रवात रेमल से असम के कई हिस्सों में बाढ़, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी-Indianews