India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (13 नवंबर) को दरभंगा के शोभन में बिहार के दूसरे एम्स का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, चिराग पासवान के साथ ही राज्य के दोनों डिप्टी सीएम और कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहे। बता दें कि, दरभंगा में एम्स बनने के बाद करीब आधा दर्जन जिलों के लोगों के साथ ही पश्चिम बंगाल और नेपाल में रहने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा।
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की और उन्हें पुरानी बातें भी याद दिलाईं। हालांकि, नीतीश कुमार ने अपने 9 मिनट के संबोधन में 8 बार पीएम मोदी का नाम लिया और 7 बार उनका शुक्रिया अदा किया। वहीं सीएम नीतीश के इस अंदाज को देख पीएम मोदी भी खूब मुस्कुरा रहे थे।
बता दें कि, दरभंगा एम्स का काम 9 साल के लंबे इंतजार के बाद शुरू हो रहा है। वहीं सीएम नीतीश का संबोधन पीएम मोदी के संबोधन से ठीक पहले हुआ। इस संबोधन में नीतीश कुमार का अंदाज काफी बदला हुआ नजर आया। वहीं सीएम नीतीश ने अपने 9 मिनट के भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का भी जिक्र किया। इसके अलावा नीतीश कुमार का पूरा संबोधन पीएम मोदी के इर्द-गिर्द ही केंद्रित रहा।
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की खूब तारीफ की और लोगों से पीएम मोदी के सम्मान में खड़े होने को भी कहा। अपने भाषण के दौरान कई बार वे थोड़ा लड़खड़ाए। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम लेते वक्त उनकी जुबान लड़खड़ा गई। वहीं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कहने की बजाय उन्होंने उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवहन मंत्री कह दिया।
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में साल 2003 से 2015 और 2019 का जिक्र करना नहीं भूले। दरअसल, साल 2003 में उन्होंने पटना एम्स का जिक्र किया और साल 2015 में उन्होंने दरभंगा एम्स के निर्माण की बात कही। फिर साल 2019 में जेपी नड्डा के पटना दौरे के दौरान उन्होंने उनसे दरभंगा एम्स के बारे में बात की। दरअसल, जब नीतीश कुमार अपना संबोधन खत्म करके अपनी सीट पर लौट रहे थे, तब वे पीएम नरेंद्र मोदी के करीब आए और एक बार फिर झुककर प्रधानमंत्री के पैर छुए। लेकिन, जैसे ही नीतीश कुमार झुके, पीएम मोदी ने खड़े होकर नीतीश कुमार के दोनों हाथ पकड़कर उनका अभिवादन किया। यह दृश्य देखकर मंच पर और कार्यक्रम में उपस्थित लोग मुस्कुराने लगे और तालियां बजाने लगे।
‘धरती के भगवान’ से हुई बड़ी गलती, मरीज का बेटा बना राक्षस, चाकुओं से गोद डाला शरीर
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…