होम / पीएम मोदी ने संसद पर हुए हमले को बताय लोकतंत्र की जननी और आत्मा पर प्रहार, जानें कब हुआ था संसद भवन पर आतंकी हमला?

पीएम मोदी ने संसद पर हुए हमले को बताय लोकतंत्र की जननी और आत्मा पर प्रहार, जानें कब हुआ था संसद भवन पर आतंकी हमला?

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 18, 2023, 12:48 pm IST

India News (इंडिया न्यूज),Parliament Attack: पांच दिवसीय संसद का विशेष सत्र आज, 18 सितंबर से शुरू हो गया है। ऐसे में कल से संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में चलेगी। पुराने संसद भवन में पहली लोकसभा का सत्र मई 1952 में हुआ था। तब से अब तक संसद की हर कार्यवाही इस भवन से चलती रही है। पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा संसद पर हुए आतंकी हमले को याद किया और उसे लोकतंत्र की जननी पर प्रहार बताया।

हमारी जीवित आत्मा पर हमला

संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”अब आतंकी(संसद भवन पर) हमला हुआ यह आतंकी हमला किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की जननी, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था। उस घटना को देश कभी नहीं भूल सकता। मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं।”

कब हुआ था हमला?

बता दें 13 दिसंबर 2001 को पांच आतंकवादियों ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद को निशाना बनाने की कोशिश की थी। सुरक्षाकर्मियों ने आतंकी हमले को नाकाम करके पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच, सीआरपीएफ (CRPF) की एक महिला कांस्टेबल, संसद सुरक्षा सेवा के दो सहायक और संसद के एक कर्मचारी को जान गंवानी पड़ी थी। वहीं एक कैमरामैन की भी जान गई थी।

ये भी पढ़ें –

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.