India News (इंडिया न्यूज), J&K Elections: विधानसभा चुनाव 2024 का दौर जारी है, ऐसे में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए जिनमें से एक फैसला यह भी है कि जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी कई बड़ी रैलियां करने वाले हैं। दरअसल इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई इसके अलावा उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई।
- पीएम मोदी करेंगे कई बड़ी रेलियां
- जानिए किस दिन होंगे मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने खोला उम्मीदवारों का पर्चा! इतने सीटों पर नाम हुआ तय
पीएम मोदी करेंगे कई बड़ी रैलियां
इस बैठक के दौरान यह तय हुआ कि पीएम मोदी कश्मीर में 1 से 2 रैलियां कर सकते हैं। जबकि जम्मू में पीएम मोदी 8 से 10 रैलियां करेंगे इसके अलावा जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई। इस मीटिंग में जम्मू क्षेत्र की सभी 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई । सूत्र के मुताबिक बीजेपी कल उन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है जो सूची में शामिल है।
पेंशन स्कीम पर उद्धव गुट में टेंशन, मोदी सरकार पर अब ये क्या बोल गए बड़े नेता
जानिए किस दिन होंगे मतदान
सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में भी चुनाव होना है और जम्मू कश्मीर के चुनाव में केवल कुछ ही दिन बाकी हैं। दरअसल, जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा । सुरक्षा के कड़े व्यवस्थाओं के साथ विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे । इसके अलावा इन चुनाव के नतीजे तीन दिन बाद ही यानी 4 अक्टूबर को आ जाएंगे। दरअसल यह चुनाव पहले फेस में 24 सीटों पर होंगे दूसरे फेस में 26 सीटों पर और आखिरी फेस में यानी तीसरी फेस में 40 सीटों पर मतदान होना है।
जेल में सजा नहीं मजा कर रहा हत्या का आरोपी एक्टर? फोटो वायरल होते ही मच गया बवाल