India News(इंडिया न्यूज), Odisha Train Accident, नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई हैं। जिसमें 233 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई नेताओं ने दुख जताया है। वहीं इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए पीएम मोदी के कार्यक्रमों में भी बदलाव किया गया है।

मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन रद्द

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई-गोवा के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे। इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। पीएम ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की है।

दर्दनाक हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लेकर हादसे पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दुख व्यक्त किया है। इसके अलावा इस दुर्घटना पर विपक्षी दलों में कांग्रेस नेताओं ने भी दुख जताया है। वहीं, इस हादसे को लेकर मुआवजे की भी घोषणा की गई है।

बता दें कि ट्रेन हादसे के कई घायलों को गोपालपुर, सोरो और खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करवाया गया है। जबकि कई घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 233, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी