India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के नगरनार इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे। बता दें कि पिछले ढाई महीने में प्रधानमंत्री मोदी की यह कांग्रेस शासित राज्य की चौथी यात्रा है। राज्य में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर नगरनार इस्पात संयंत्र का निजीकरण करने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बस्तर बंद का आह्वान किया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि पीएम का कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में होगा।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के अधिकारियों ने सोमवार को पीएम के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार यानि 03 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मंगलवार सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ में 26000 करोड़ रुपए से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। राज्य की इन परियोजनाओं में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र भी शामिल है।
उन्होंने बताया, “आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को गति देने की पहल के अनुकूल प्रधानमंत्री बस्तर जिले में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। यह संयंत्र 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा।”
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अंतागढ़ व ताड़ोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर तथा दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। इस नई सड़क से रोड कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। राज्य में बीजेपी के पदाधिकारियों ने बताया कि पीएम उसी स्थान पर एक अलग मंच से बीजेपी की ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…