India News (इंडिया न्यूज), Guru Purnima: आज गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है। इस दिन सभी गुरुओं की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद इसी दिन अपना पहला उपदेश दिया था। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रामनगरी अयोध्या में सरयू तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने गुरु पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने ‘X’ पर पोस्ट किया, ”सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं। आज देशभर में गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ”गुरु किसी भी समाज और राष्ट्र के विकास के प्रमुख वाहक होते हैं। वर्षों की तपस्या, शोध और अनुभव से प्राप्त ज्ञान से वे शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम करते हैं और उनमें चरित्र निर्माण और देशभक्ति के बीज बोते हैं।” गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मैं ऐसे सभी गुरुओं को नमन करता हूँ तथा सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।”
योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया और लिखा कि, “प्रदेशवासियों को ‘गुरु पूर्णिमा’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ! गुरु की कृपा शिष्य की सभी प्रकार की बाधाओं से रक्षा करती है। गुरु की कृपा से शरणागत शिष्य के दैहिक, दैविक और भौतिक कष्ट दूर होते हैं तथा उसे मोक्ष मिलता है। सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम और वंदन!”