India News(इंडिया न्यूज),PM Modi Dubai Visit: आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई के दौरे पर रहने वाले है। जिसके लिए वो 30 को दुबई के लिए निकलेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन कॉप-28 में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को दुबई रवाना होंगे। बता दें कि, इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति व अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के आमंत्रण पर जाने वाले है। बता दें कि, पीएम मोदी सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
भारतीय राजदूत ने कही ये बात
जानकारी के लिए बता दें कि, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि, भारत ने जलवायु परिवर्तन पर जो कुछ भी कहा, वह करके दिखाया है। जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की दुबई यात्रा से ठीक पहले राजदूत संजय ने कहा कि, वैश्विक नेताओं सहित हर कोई इस मुद्दे पर पीएम मोदी का दृष्टिकोण जानने के लिए उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
सीओपी 28 शिखर सम्मेलन अहम
इसके साथ ही सुधीर ने आगे कहा कि, सीओपी 28 शिखर सम्मेलन को भारत अहम मानता है। पीएम मोदी का यहां आना दिखाता है कि यह आयोजन कितना बड़ा है। जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर पीएम मोदी के विजन के तहत भारत ने नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है। भारत में दुनिया की आबादी का छठा हिस्सा रहता है, जिसकी अपनी चुनौतियां हैं। लेकिन इसके बावजूद भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन पहल शुरू की है। इसके अलावा तमाम ऐसे कदम उठाए, जो भारत जलवायु परिवर्तन के मोर्चे पर अग्रदूत बनाते हैं।
ये भी पढ़े
- Burqa Woman: बुर्का पहनकर रैंप पर उतरी यूपी की छात्राएं, मुस्लिम संगठन ने को लगी मिर्ची
- PM Garib Kalyan Anna Yojana: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 5 सालों तक मिलेगा फ्री राशन