31 अक्टूबर 2014 से लगातार राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बता दें भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती पर ही ये दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे थे. उन्होंने वहां पर कार्यक्रम को संबोधित भी किया और सबसे पहले मोरबी हादसे पर दुख जाहिर किया

मैं यहां मौजूद जरूर हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी में है

उन्होंने कहा कि मैं यहां मौजूद जरूर हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी में है, मेरी करुणा उन लोगों के साथ है. मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना है. पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कम मौकों पर ही ऐसा दर्द महसूस किया है. एक तरफ उनके मन में इस हादसे का दुख है, वहीं दूसरी तरफ कर्तव्य भी है. प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि मोरबी हादसे के बाद से लगातार गुजरात सरकार द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्र की तरफ से भी हर संभव मदद दी जा रही है।

इस दौरान PM ने मोरबी केबल ब्रिज हादसे के सेकर कही ये बातें

  • सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। NDRF और सेना तैनात है
  • आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है
  • अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है। हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे। जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है। राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
  • राहत-बचाव कार्य में NDRF, सेना और वायुसेना लगी हुई है। लोगों की दिक्कतें कम से कम हो इसे प्राथमिकता दी जा रही है।
  • मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल भी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया है. इस परेड में बीएसफ के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और त्रिपुरा की स्टेट पुलिस फोर्स ने भी हिस्सा लिया है.

आदिवासी बच्चों का बैंड रहा इस कार्यक्रम की खासियत

इस कार्यक्रम की खासियत आदिवासी बच्चों का बैंड रहा जो पहले अंबाजी मंदिर के बाहर भीख मांगा करता था. जब पिछले महीने में पीएम मोदी भी अंबाजी आए थे, उन्होंने इन बच्चों से बात भी की थी और इन्हें प्रोत्साहित भी किया था. अब उन्हीं बच्चों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पीएम के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके अलावा इस परेड में NCC भी ‘हम एक हैं, हम श्रेष्ठ हैं’ थीम पर एक प्रस्तुति दिखाई गई.

ये भी पढ़ें – Sardar Patel Jayanti: प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राष्ट्रपति तक कई नेताओं ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि