31 अक्टूबर 2014 से लगातार राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बता दें भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती पर ही ये दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे थे. उन्होंने वहां पर कार्यक्रम को संबोधित भी किया और सबसे पहले मोरबी हादसे पर दुख जाहिर किया
उन्होंने कहा कि मैं यहां मौजूद जरूर हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी में है, मेरी करुणा उन लोगों के साथ है. मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना है. पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कम मौकों पर ही ऐसा दर्द महसूस किया है. एक तरफ उनके मन में इस हादसे का दुख है, वहीं दूसरी तरफ कर्तव्य भी है. प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि मोरबी हादसे के बाद से लगातार गुजरात सरकार द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्र की तरफ से भी हर संभव मदद दी जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल भी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया है. इस परेड में बीएसफ के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और त्रिपुरा की स्टेट पुलिस फोर्स ने भी हिस्सा लिया है.
इस कार्यक्रम की खासियत आदिवासी बच्चों का बैंड रहा जो पहले अंबाजी मंदिर के बाहर भीख मांगा करता था. जब पिछले महीने में पीएम मोदी भी अंबाजी आए थे, उन्होंने इन बच्चों से बात भी की थी और इन्हें प्रोत्साहित भी किया था. अब उन्हीं बच्चों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पीएम के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके अलावा इस परेड में NCC भी ‘हम एक हैं, हम श्रेष्ठ हैं’ थीम पर एक प्रस्तुति दिखाई गई.
ये भी पढ़ें – Sardar Patel Jayanti: प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राष्ट्रपति तक कई नेताओं ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…