Morbi Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार यानी कल, 1 नवंबर को मोरबी जाएंगे। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम मोरबी जिले में मच्छू नदी पर बना केबल ब्रिज (Morbi Cable Bridge) टूट गया था। इस दुर्घटना में 140 लोगों की मौत हो गई है। मोरबी पुलिस ने बताया कि मामले में सोमवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने बताई ये बातें
आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) गुजरात के केवड़िया जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृहमंत्री मोरबी जा चुके हैं। वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि पुल रविवार शाम लगभग 6.30 बजे टूटा था। उस समय पुल पर 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
पीएम मोदी ने दिया आश्वासन
गुजरात के बनासकांठा में पीएम ने गुजराती में कहा, “मोरबी में भयंकर पीड़ादायक हादसा हुआ।” उन्होंने आश्वासन दिया कि त्रासदी के पीड़ितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मोरबी हादसे पर बात करते हुए पीएम मोदी हुए भावुक
गुजरात के बनासकांठा में Morbi Bridge में हुई भयानक घटना के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मोरबी हादसे से मन बहुत परेशान है।