India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Gift Auction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शामिल है। प्रधानमंत्री जब भी किसी से मिलते हैं तो उन्हें कोई न कोई उपहार जरुर मिलता है। जिसें एक बार फिर से निलाम किया जा रहा है। जिसके लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से ई-ऑक्सन का आयोजन किया गया है। यह ई-नीलामी 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा। जिसमें 100 रुपये से 64 लाख कीमतों तक के सामान की निलामी की जाएगी। इस बार ई-ऑक्सन में 912 उपहारों को शामिल किया गया है।

  • 100 रुपये से 64 लाख रुपए तक का उपहार
  • केवल देश में मिले उपहारों की निलामी

पांचवी निलामी का आयोजन

इसे लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि “जो पैसा एकत्र किया जाएगा वह नमामि गंगे के लिए जाएगा… हर भारतीय मां गंगा के प्रति समर्पित है। यह हमारी संस्कृति, सभ्यता और इतिहास से जुड़ी है। पर्यावरण का संरक्षण हमारी संस्कृति का हिस्सा है। इसी सोच के साथ यह नीलामी आयोजित की गई है। नीलामी की सीमा 100 रुपए से लेकर 64 लाख रुपए तक है। कोई भी इसमें भाग ले सकता है।” बता दें कि इससे पहले चार निलामी की जा चुकी है। जिसमें सात हजार से ऊपर उपहारों को निलाम किया जा चुका है। निलाम किए गए उपहारों से अबतक 33 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। खास बात यह है कि निलाम किए गए उपहार केवल देश के अंदर मिले उपहार हैं।

इन उपहारों की होगी निलामी

बात दें कि निलामी के लिए लगाए गए उपहारों में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपहार में दी गई रानी कमलापति की एक मूर्ति, और हनुमान मूर्ति, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उपहार में दी गई सूर्य पेंटिंग और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा दिया गया एक त्रिशूल शामिल, एनसीपी नेता अजीत पवार द्वारा दिया गया कोल्हापुर में स्थित देवी महालक्ष्मी की मूर्ति, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा दी गई भगवान वेंकटेश्वर की वॉल हैंगिंग समेत कई अन्य वस्तुएं रखी गई है।

यहां होगी निलामी

बता दें इस ई-निलामी में पेंटिंग, जटिल मूर्तियां, स्वदेशी हस्तशिल्प और आकर्षक लोक और आदिवासी कलाकृतियां को शामिल किया गया है। जिसका निलामी 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच https://pmmementos.gov.in/ पर लाइव किया जाएगा।

Also Read: