India News (इंडिया न्यूज), Budget 2025: केंद्र सरकार बजट में ईपीएफओ में प्राइवेट नौकरी करने वालों की बेसिक सैलरी बढ़ाने का फैसला ले सकती है। हम आपको बतातें चलें कि, आज दिसंबर की 26 तारीख है। केवल 5 दिनों के बाद नए साल का पहला महीना जनवरी शुरू हो सकता है। इस बीच खबर आ रही है कि, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए साल 2025 खुशियों से भरा हो सकता है। उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से बजट में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आमतौर पर प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी महंगाई भत्ते जैसी सुविधाओं से दूर रहते हैं। लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि सरकार आने वाले बजट में ईपीएफओ में उनकी बेसिक सैलरी बढ़ाने का फैसला ले सकती है। इससे प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी हो सकती है।
दरअसल खबर आ रही है कि, ईपीएफओ बेसिक सैलरी को मौजूदा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये करने की तैयारी कर रहा है। केंद्र की मोदी सरकार के इस कदम से कर्मचारियों की पेंशन और EPF में योगदान की रकम बढ़ जाएगी। इस फैसले की वजह से रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा बढ़ेगी। अगर यह योजना लागू होती है तो प्राइवेट कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2014 से पेंशन की गणना 15,000 रुपये की दर से की जा रही है। अब इसमें बढ़ोतरी की संभावना है। अगर यह बदलाव लागू होता है तो कर्मचारियों की पेंशन में भारी बढ़ोतरी होगी। जिससे उनकी आर्थिक सेहत मजबूत होगी।
लेकिन ये भी आशंका जताई जा रही है कि, केंद्र सरकार के इस कदम से मासिक वेतन में कमी आ सकती है। ये तर्क देने वाले लोगों का कहना है कि, इससे ज्यादा पैसा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में जाएगा। लेकिन यह उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। अगर हम एक उदाहरण से समझाने का प्रयास करें तो, अगर बेसिक सैलरी ₹15,000 से बढ़ाकर ₹21,000 कर दी जाती है तो कर्मचारियों को हर महीने ₹2,550 ज्यादा पेंशन का लाभ मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय और श्रम मंत्रालय इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं। इसे कब लागू किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती हैं।
Manmohan Singh: 2004 में सोनिया गांधी के पीएम बनने से इनकार करने के बाद मनमोहन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में आज (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव…
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…