इंडिया न्यूज़ वड़ोदरा, PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में पावागढ़ शक्ति पीठ महाकाली मंदिर के शिखर पर शनिवार को 500 साल बाद ध्वजारोहण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ध्वज फहराया। पावागढ़ शक्ति पीठ राज्य के पंचमहल जिले में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। मोदी अपनी मां हीराबेन से उनके 100वें जन्मदिन पर सुबह मिलने के बाद पावागढ़ पहुंचे और महाकाली माता के दर्शन कर उन्होंने यहां कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम ने संबोधन भी किया।
मोदी ने कहा, पावागढ़ शक्ति पीठ महाकाली मंदिर पर आक्रमण के 500 साल बाद तक ध्वजारोहण नहीं किया जा सका था, लेकिन सदियों बाद आज से यह संभव हो गया है। इससे पावागढ़ और पंचमहल की तपस्या पूरी हो गई। उन्होंने कहा, नवरात्रि से पहले महाकाली का मंदिर विशाल रूप में आज हमारे सामने है। पीएम ने कहा, उम्र व सदियां बदलती हैं, पर लेकिन आस्था का शिखर शाश्वत रहता है। उन्होंने कहा, यह मैरा सौभाग्य है कि मुझे मेरी माताजी ने अपनी बहनों व माताओं की निरंतर सेवा करने का आशीर्वीद दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, पंचमहल वासियों से मेरा आग्रह है कि जो भी श्रद्धालु बाहर से यहां दर्शनार्थ आएं, उन्हें आप लोग गुजरात के अन्य पवित्र तीर्थस्थानों पर जाने के लिए जरूर कहें। बढ़ रही सुविधाओं ने आज पावागढ़ की यात्रा को सुगम बना दिया है। अब तो यहां तक कि दिव्यांग व बच्चे और माताएं भी मां के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद ले सकते हैं। मोदी ने कहा, पावागढ़ में इतिहास, कला-संस्कृति, प्रकृति और आध्यात्म भी है। एक ओर यहां मां महाकाली का शक्तिपीठ है, तो दूसरी तरफ जैन मंदिर की धरोहर भी है।
पावागढ़ पहाड़ी पर 11वीं सदी में पावागढ़ शक्ति पीठ महाकाली का मंदिर बना था। मंदिर के शिखर को लगभग 500 वर्ष पहले सुल्तान महमूद बेगड़ा ने नष्ट कर दिया था। मंदिर के न्यासी अशोक पांड्या ने यह जानकारी दी। हालांकि पुनर्विकास योजना के तहत शिखर को दोबारा स्थापित कर दिया गया है। पीएम मोदी ने पुनर्विकसित महाकाली मंदिर का भी आज उद्घाटन किया।
ये भी पढ़े : 100 वर्ष की हुई हीराबेन, पीएम मोदी ने मां के पैर धोकर लिया आशीर्वाद
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Health: दिल्ली के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय…
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP High Court: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कटनी जिले के कैमोर…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने…