इंडिया न्यूज, गांधीनगर:
PM Modi Gujarat Visit Live Updates गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (National Defence University) का नया परिसर देश को समर्पित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित भी किया। पीएम ने कहा, रक्षा के क्षेत्र में अब अच्छी तरह से प्रशिक्षित मेन पावर समय की मांग है। देश का युवा या अन्य जो कोई व्यक्ति देशभर में रक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का इच्छुक है, उनके लिए यह राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय तैयार किया गया है। कार्यक्रम मेें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय देश को समर्पित कर दिया है और दीक्षांत समारोह के बाद यह राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी तेज गति से काम करने वाला है। पीएम मोदी ने इससे पहले गांधीनगर के दहेगाम में रोड शो भी किया। इस अवसर पर उन्होंने हाथ हिलाकर रोड शो देखने पहुंचे लोगों का अभिवादन किया। वहीं लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
प्रधानमंत्री ने कल अहमदाबाद में पंचायत महासम्मेलन को संबोधित किया था। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों तारीफ करते हुए गांवों के विकास पर बल दिया। महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, जब देश आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है तो ‘राष्ट्रपिता’ के ग्रामीण विकास का सपना जल्द पूरा होना चाहिए। ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए पंचायती राज का ढांचा मजबूत होना सबसे जरूरी है। मोदी ने बताया, पंचायत के सभी सदस्य इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
बता दें कि मोदी चार राज्य में विधानसभा चुनावों जीत दर्ज करने के बाद कल गुजरात पहुंचे थे। बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में दिसंबर में चुनाव होने हैं और मोदी ने अपने दौरे के दौरान प्रचार की शुरुआत भी की है। कल उन्होंने अपनी मां हीराबेन के आवास पर उनका आशीर्वाद भी लिया।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…