India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर है। पीएम ने मेहसाणा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा पीएम ने 6000 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा की। पीेएम ने इस दौरान कहा कि आज 30 अक्टूबर है और कल 31 अक्टूबर है, ये दोनों दिन हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक हैं। आज गोविंद गुरुजी की पुण्य तिथि है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी।
उन्होंने कहा कि गोविंद गुरुजी का पूरा जीवन भारत की आजादी और जनजातीय समुदाय की सेवा के लिए बीता। उनकी सेवा और राष्ट्रवाद इतना प्रबल था कि उन्होंने बलिदान की परंपरा शुरू की और वे बलिदान के प्रतीक बन गए।”
उन्होंने कहा कि कल सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। हमारी पीढ़ी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा देखी। हमने सरदार पटेल के प्रति अपनी सर्वोच्च श्रद्धा व्यक्त की। आने वाली पीढ़ियां सरदार पटेल की प्रतिमा को देखेंगी लेकिन झुकेंगी नहीं, उनका सिर ऊंचा रहेगा।”
उन्होंने कहा, “यहां आने से पहले, मुझे अंबाजी मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला… जिस तरह से ‘गब्बर’ (अंबाजी गांव के पश्चिम में एक छोटी पहाड़ी को देवी का मूल स्थान माना जाता है) विकसित किया जा रहा है, मैंने कल ‘मन की बात’ में इसके बारे में बात की थी। आज 6000 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा की गई है। ये परियोजनाएँ किसानों को मजबूत करेंगी।”
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…