देश

PM Modi का कोई परिवार नहीं है..इसलिए वह सोचते हैं कि भारत उनका परिवार है: एम थंबीदुरई

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने पर AIADMK सांसद एम थंबीदुरई ने कहा कि मोदी का घर भारत है। उनका कोई परिवार नहीं है। इसलिए वह सोचते हैं कि भारत उनका परिवार है इसलिए भारत में लाल किला वह स्थान है जहां वह झंडा फहरा सकते हैं। खरगे का अपना परिवार और घर हो सकता है… वे वंशवाद की बात कर रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं है और उनका परिवार भारत है। इसलिए खरगे ने जो कहा वह सही है – लाल किला उनका घर है और वह (पीएम मोदी) अगले साल भी अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

पीएम नो परिवारवाद पर कसा था तंज

प्रधान मंत्री मोदी ने आज भाषण में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए।

क्यों कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए खरगे

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सीट खाली रही। इस पर  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि उनकी आंखों में कुछ समस्या के चलते वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि मुझे अपने आवास पर 9:20 को और कांग्रेस मुख्यालय में भी तिरंगा फहराना था। सुरक्षा इतनी कड़ी है कि वे प्रधानमंत्री के जाने से पहले किसी और को जाने नहीं दिया जाता,मुझे लगा कि मैं यहां समय पर नहीं पहुंच पाऊंगा, समय को देखते हुए मैंने सोचा कि सुरक्षा की स्थिति और कमी के कारण वहां न जाना ही बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें –India Independence Day 2023: “..कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है?”, खरगे के लाल किले पर ना पहुंंचने पर बोले अनुराग ठाकुर

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts