India News (इंडिया न्यूज), Narendra Modi In Podcast : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी पॉडकास्ट में नजर आए हैं। Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की है। पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट का वीडियो भी कुछ देर पहले जारी कर दिया गया है, इससे पहले निखिल कामथ ने पॉडकास्ट का दो मिनट का एक ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर में निखिल पीएम मोदी से अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।
निखिल ने पीएम मोदी से सवाल किया कि अगर किसी युवा को नेता बनना है तो क्या ऐसा कोई टैलेंट है, जिसे जांचा-परखा जा सकता है। इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी कहते हैं कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए। ऐसे लोग जो मिशन लेकर आएं एंबिशन (महत्वकांक्षा) लेकर नहीं।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने एक भाषण दिया था। तब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था,’गलतियां होती हैं। मुझसे भी होती हैं। मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी हूं।
अपने पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने पीएम मोदी सवाल किया कि, दुनिया में जो चल रहा है, क्या उसे लेकर हमें चिंतित होना चाहिए। इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, क्राइसिस के इस समय में हमने लगातार कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं लगातार कह रहा हूं कि मैं शांति के पक्ष में हूं।’
ट्रेलर में आगे निखिल कामथ पीएम मोदी से पूछते हैं कि उनके पहले और दूसरे कार्यकाल कैसे एक-दूसरे से अलग थे। इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि पहले कार्यकाल में तो लोग मुझे भी समझने की कोशिश करते थे और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था।
इसके अलावा जब पीएम मोदी से पूछा कि अगर कोई दक्षिण भारत के मिडिल क्लास परिवार में पला बढ़ा है और जिसे बचपन से यह कहा गया है कि राजनीति एक गंदी जगह है। यह बात इतनी गहराई में बैठ गई है हमारी सोसायटी में कि इसे बदलना बहुत मुश्किल है। इस पर पीएम मोदी ने कहा,अगर जो आप कह रहे हैं वही होते तो आप आज यहां नहीं होते।
Story of Khooni Naga Sadhu: कब और कैसे एक व्यक्ति बनता है खूनी नागा साधु
India News (इंडिया न्यूज),Bus and Truck Collision In Bhopal: भोपाल में एक निजी कॉलेज बस…
Chhota Rajan News: क्या आप जानते हैं कि बॉम्बे की गलियों में छोटी-मोटी वारदातों को…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत धानग़ और…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से…
भारत ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि अमेरिका के साथ उसके संबंध किसी एक…