इंडिया न्यूज, शिमला, (PM Modi Himachal Una Visit): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे के पहले पड़ाव में आज ऊना रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद यहां आईआईआइटी परिसर और बल्क ड्रग पार्क का भी शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने यहां इंदिरा स्टेडियम में आयोजित रैली को संबोधित किया।
मोदी ने इस अवसर पर डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय से करते हुए ऊना की स्थानीय भाषा में कहा, होर पई ऊना वालेयो की हाल चाल तुहाड़ा, मां चिंतपूर्णी ते गुरु नानक देव दे वंशजो दी धरती नु मेरा प्रणाम।
मोदी ने कहा, बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना के बाद ऊना जिला दवा उत्पादन के क्षेत्र में एक बड़ा हब बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा, इस योजना के लिए सरकार की ओर से 300 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी होगी। इस मेगा परियोजना से न केवल दवा उद्योग बल्कि अन्य कई इंडस्ट्री को भी ज्यादा गतिविधियों को बल मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, बल्क ड्रग पार्क में 90 से अधिक दवाइयों के लिए कच्चा माल तैयार होगा। 20 हजार से अधिक लोगों को इससे रोजगार मिलने का अनुमान है। यह तीन वर्ष में बनेगा। बल्क ड्रग फार्मा पार्क के निर्माण के लिए हरोली क्षेत्र के पांच गावों में 1400 एकड़ भूमि का चयन किया गया है।
रैली में मौजूद माताओं व बहनों की भारी भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा, आप सबका आशीर्वाद ही हमारी ताकत है। इतनी बड़ी संख्या में सभा में मौजूद माताएं व बहनें हमें आशीर्वाद देने ही आई हैं। उन्होंने कहा, हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए की सौगात देते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा, यह कहना गलत नहीं होगा कि ऊना हिमाचल में समय से पहले ही दिवाली आ गई है। पीएम ने भीड़ से कहा, कि भाइयो बहनों मैंने हिमाचल में इतना लंबा समय बिताया है कि यहां आने से पिछली यादें ताजा हो जाती हैं। उन्होंने कहा, माता चिंतपूर्णी में आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मुझे मिला है। ऊना के गन्ने व गडियाली को कभी नहीं भूलाया जा सकता है। देवभूमि हिमाचल को पर्वत, नदियां आदि कुदरत ने असंख्य उपहार दिए हैं।
Also Read : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को ऊना रेलवे स्टेशन से दिखाई हरी झंडी
Also Read: Karwa Chauth 2022: आज रखा जा रहा करवा चौथ व्रत, जानें पूजा-विधि और मुहूर्त
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…