India News(इंडिया न्यूज), G7 Summit: जी-7 के नेता इटली के फसानो में जी-7 शिखर सम्मेलन के 50वें संस्करण में भाग लेने के लिए एकत्रित होने लगे हैं। शिखर सम्मेलन 13 जून से 15 जून तक आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, इटली पहुँच चुके हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान, जिसमें यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष पर चर्चा होने की संभावना है, भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर युद्धग्रस्त यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है और दोनों देशों के बीच सशस्त्र संघर्ष जारी है। यूक्रेन लगातार विश्व समुदाय से इस खूनी संघर्ष को खत्म करने की अपील कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने होराइजन 2047 और भारत-प्रशांत रोडमैप पर चर्चा की। इसके अलावा दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा और एआई के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रों ने अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।
लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी अपने पहले विदेश दौरे पर इटली में हैं। वे वहां जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने गए हैं। इस मौके पर उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। दोनों देशों के पीएम के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि आर्थिक मुद्दों के अलावा रणनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
इटली में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की है। आपको बता दें कि भारत फ्रांस से भारतीय नौसेना के लिए अत्याधुनिक लड़ाकू विमान खरीदने जा रहा है। इसके अलावा फ्रांस भारत में परमाणु रिएक्टर भी लगाने जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…