India News(इंडिया न्यूज),Pm Modi: जी20 के शिखर सम्मेलन में पूरी दुनिया भारत की ओर देखती हुई नजर आ रही थी। जहां सभी पीएम के कुछ नए ऐलान का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद पीएम मोदी ने जी20 के सामपन सत्र के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातें कही। पीएम मोदी ने कहा कि, तेजी से बदलते विश्व में हमें बदलाव के साथ-साथ स्थिरता और मजबूती की भी उतनी ही जरूरत है। हम प्रण लें कि हरित विकास समझौता, एसडीजीएस पर कार्य योजना, भ्रष्टाचार विरोध पर उच्च स्तरीय सिद्धांत, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और एमडीबी सुधारों के अपने संकल्पों को सिद्धि तक लेकर जाएंगे। इसके साथ हीं पीएम ने कहा कि, कुछ ज्वलंत समस्याएं विश्व के सामने हैं जो सभी देशों के वर्तमान और भविष्य, दोनों को प्रभावित कर रही हैं।

साइबर जगत के आतंकवाद पर पीएम मोदी

इसके आगे पीएम मोदी ने साइबर जगत के आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि, साइबर जगत से आतंकवाद को नए माध्यम और फंडिंग के नए तौर-तरीके मिल रहे हैं। ये हर देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है। जब हम हर देश की सुरक्षा, हर देश की संवेदना का ध्यान रखेंगे तभी एक भविष्य का भाव सशक्त होगा। दुनिया के सामने मौजूद साइबर सुरक्षा और क्रिप्टोकरेंसी जैसी चुनौतियों से हम परिचित हैं। इनके नियमन के लिए हमें वैश्विक फ्रेमवर्क की जरूरत है और इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने होंगे। हमें बहुपक्षीय विकास बैंक के विचार का विस्तार भी करना होगा। इस दिशा में हमारे फैसले त्वरित और प्रभावी होने चाहिए। हमारे सामने बैंक विनियमन पर बेसल मानक एक मॉडल के रूप में है।

डिजिटल सार्वजनिकता पर पीएम मोदी

इसके बाद पीएम मोदी ने डिजिटल के सार्वजनिकता पर बोलते हुए कहा कि, भारत ने टेक्नोलॉजी को इन्क्लूसिव डेवलपमेंट के लिए, लास्ट माइल डिलिवरी के लिए, उपयोग किया है। हमारे छोटे से छोटे गांव में, छोटे से छोटा व्यापारी भी, डिजिटल लेन-देन कर रहा है। कहा, मुझे खुशी है कि भारत की अध्यक्षता में डिजिटल सार्वजनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मजबूत फ्रेमवर्क पर सहमति बनी है। विकास के लिए डाटा के उपयोग पर जी-20 सिद्धांत को भी स्वीकारा गया है। वैश्विक साउथ के विकास के लिए विकास क्षमता निर्माण पहल के लिए डाटा को लॉन्च करने का निर्णय भी लिया है। स्टार्टअप 20 सहभागिता समूह का गठन भी एक बड़ा कदम है।

ये भी पढ़े