India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Ayodhaya: लोकसभा के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज (रविवार) थम चुका है। अब 7 मई को 94 सीटों पर वोटिंग होनी है। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने रामलला का दर्शन भी किया। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी का अयोध्या में आज पहला दौरा था।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
आज चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने 2 किलोमीटर लंबा रोडशो किया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी को समर्थन देने पहुंचे। वहीं इस दौरान फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह भी पीएम मोदी के साथ नजर आएं। इस दौरे के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या में अपने साथी 140 करोड़ भारतीयों की भलाई के लिए प्रभु श्री राम से प्रार्थना की।
Lok Sabha Election 2024: चंद्रबाबू नायडू का मुस्लमानों से बड़ा वादा, आरक्षण को लेकर कही ये बात
मतदाताओं को साधने की आखिरी कोशिश
बता दें कि देश में चुनावी माहौल जारी है। नेताओं द्वारा लगातार रैली और सभाएं की जा रही है। मतदाताओं को साधने के लिए सभी पार्टियां अपनी आखिरी कोशिश करने में जुटी है। तीसरा चरण 7 मई को होना है। लोकसभा चुनाव 2024 7 चरणों में पूरा होगा। जिसके नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे।