India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Gaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पीएम उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में रहेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं पीएम के कार्यक्रम स्थल और सड़क,बिल्डिंग की इमारतों और ड्रोन के साथ ही जवानों को हरनंदी नदी में भी उतारा जाएगा।
इसके अलावा कार्यक्रम के वक्त NSG की एंटी ड्रोन यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि इसके ऊपर व आसपास के क्षेत्र में कोई ड्रोन न उड़ पाए। वहीं रैपिडएक्स के 17 किमी रूट पर सड़क, रूफटॉप ड्यूटी के साथ रास्ते में पड़ने वाली रुकावट के मद्देनजर नदी में भी जवान नाव के साथ गश्त के लिए लगाए जाएंगे।
बता दें कि पीएम मोदी के गाजियाबाद आने के 3 संभावित रूट हैं। साहिबाबाद स्टेशन से वह दुहाई डिपो रैपिडएक्स से जाएंगे। जिन्हें देखते हुए इन जगहों पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। वहीं जनसभा स्थल जर्मन हैंगर से कवर होगा ताकि कोई अन्य प्रवेश ना कर सके। इस स्थल को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर कंट्रोल रूम बनेगा।
इस कार्यक्रम में सुरक्षा को देखते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के अलावा अन्य मंत्रियों और जनप्रतिनिधि के पास अलग-अलग रंग के वाहन होंगे, जिन्हे यातायात पुलिस सुरक्षा देगी। बाकी 12 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां 2700 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
पीएम के इस खास कार्यक्रम से कर कोने में सुरक्षा कर्मी मौजूद होंगे। इसके लिए लगभग 5000 सुरक्षा कर्मियों के रखा गया है। सबसे पहले पीएम के आसपास पहला घेरा एसपीजी का होता है। इसके बाद NSG और पुलिस व पीएसी के जवानों का घेरा होगा। वहीं पुलिस की तरफ से सुरक्षा के लिए बाहर से 50 एसीपी व सीओ गाजियाबाद भेजे जाएंगे। इसके अलावा खोजी श्वान दस्ता, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर के साथ एटीएस, एसटीएफ मौजूद रहेगी।
ये भी पढ़े
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…