India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Gaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) की सौगात देंगे। इसके लिए पीएम आज गाजियाबाद पहुंचेगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं पीएम के कार्यक्रम स्थल और सड़क,बिल्डिंग की इमारतों और ड्रोन के साथ ही जवानों को हरनंदी नदी में भी उतारा जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को जानकारी दी कि पीएम मोदी भारत में RRTS की शुरुआत करते हुए साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली एक रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS गलियारे का 17 किलोमीटर प्राथमिकता खंड गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के जरिए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा।
पीएमओ ने जानकारी दी कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारा 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह गाजियाबाद, मुरादनगर तथा मोदीनगर शहरों के जरिए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा।
कार्यक्रम के वक्त NSG की एंटी ड्रोन यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि इसके ऊपर व आसपास के क्षेत्र में कोई ड्रोन न उड़ पाए। वहीं रैपिडएक्स के 17 किमी रूट पर सड़क, रूफटॉप ड्यूटी के साथ रास्ते में पड़ने वाली रुकावट के मद्देनजर नदी में भी जवान नाव के साथ गश्त के लिए लगाए जाएंगे।
बता दें कि पीएम मोदी के गाजियाबाद आने के 3 संभावित रूट हैं। साहिबाबाद स्टेशन से वह दुहाई डिपो रैपिडएक्स से जाएंगे। जिन्हें देखते हुए इन जगहों पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। वहीं जनसभा स्थल जर्मन हैंगर से कवर होगा ताकि कोई अन्य प्रवेश ना कर सके। इस स्थल को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर कंट्रोल रूम बनेगा।
इस कार्यक्रम में सुरक्षा को देखते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के अलावा अन्य मंत्रियों और जनप्रतिनिधि के पास अलग-अलग रंग के वाहन होंगे, जिन्हे यातायात पुलिस सुरक्षा देगी। बाकी 12 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां 2700 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
पीएम के इस खास कार्यक्रम से कर कोने में सुरक्षा कर्मी मौजूद होंगे। इसके लिए लगभग 5000 सुरक्षा कर्मियों के रखा गया है। सबसे पहले पीएम के आसपास पहला घेरा एसपीजी का होता है। इसके बाद NSG और पुलिस व पीएसी के जवानों का घेरा होगा। वहीं पुलिस की तरफ से सुरक्षा के लिए बाहर से 50 एसीपी व सीओ गाजियाबाद भेजे जाएंगे। इसके अलावा खोजी श्वान दस्ता, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर के साथ एटीएस, एसटीएफ मौजूद रहेगी।
ये भी पढ़ें-
Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच कूटनीति कर रहा कतर, ये रहा पूरी वजह
क्या आपने कभी सोच है कि आजीवन कारावास की सजा सिर्फ 14 से 20 साल…
EPFO Rules Changed: साल 2025 में EPFO से जुड़े अहम बदलावों को किया गया लागू,…
India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के ने बड़ा दावा किया कि…
India News (इंडिया न्यूज)up news: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों को कंपकंपा रही…
India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक…