देश

पीेएम मोदी आज देश को करेंगे पहली RRTS ट्रेन भेंट, जानें मेरठ से दिल्ली पहुंचने में लगेगा कितना समय

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Gaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) की सौगात देंगे। इसके लिए पीएम आज गाजियाबाद पहुंचेगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं पीएम के कार्यक्रम स्थल और सड़क,बिल्डिंग की इमारतों और ड्रोन के साथ ही जवानों को हरनंदी नदी में भी उतारा जाएगा।

1 घंटे से भी कम समय में पहुंचेगे मेरठ

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को जानकारी दी कि पीएम मोदी भारत में RRTS की शुरुआत करते हुए साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली एक रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS गलियारे का 17 किलोमीटर प्राथमिकता खंड गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के जरिए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा।

पीएमओ ने जानकारी दी कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारा 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह गाजियाबाद, मुरादनगर तथा मोदीनगर शहरों के जरिए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा।

पीएम के दौरे के लिए सुऱक्षा के कड़े इंतजाम

कार्यक्रम के वक्त NSG की एंटी ड्रोन यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि इसके ऊपर व आसपास के क्षेत्र में कोई ड्रोन न उड़ पाए। वहीं रैपिडएक्स के 17 किमी रूट पर सड़क, रूफटॉप ड्यूटी के साथ रास्ते में पड़ने वाली रुकावट के मद्देनजर नदी में भी जवान नाव के साथ गश्त के लिए लगाए जाएंगे।

जर्मन हैंगर से कवर होगा जनसभा स्थल

बता दें कि पीएम मोदी के गाजियाबाद आने के 3 संभावित रूट हैं। साहिबाबाद स्टेशन से वह दुहाई डिपो रैपिडएक्स से जाएंगे। जिन्हें देखते हुए इन जगहों पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। वहीं जनसभा स्थल जर्मन हैंगर से कवर होगा ताकि कोई अन्य प्रवेश ना कर सके। इस स्थल को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर कंट्रोल रूम बनेगा।

PM-CM के अलावा सभी के वाहन पर लगेंगे पास

इस कार्यक्रम में सुरक्षा को देखते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के अलावा अन्य मंत्रियों और जनप्रतिनिधि के पास अलग-अलग रंग के वाहन होंगे, जिन्हे यातायात पुलिस सुरक्षा देगी। बाकी 12 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां 2700 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

5000 जवान होंगे तैनात

पीएम के इस खास कार्यक्रम से कर कोने में सुरक्षा कर्मी मौजूद होंगे। इसके लिए लगभग 5000 सुरक्षा कर्मियों के रखा गया है। सबसे पहले पीएम के आसपास पहला घेरा एसपीजी का होता है। इसके बाद NSG और पुलिस व पीएसी के जवानों का घेरा होगा। वहीं पुलिस की तरफ से सुरक्षा के लिए बाहर से 50 एसीपी व सीओ गाजियाबाद भेजे जाएंगे। इसके अलावा खोजी श्वान दस्ता, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर के साथ एटीएस, एसटीएफ मौजूद रहेगी।

ये भी पढ़ें-

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच कूटनीति कर रहा कतर, ये रहा पूरी वजह

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

अगले सप्ताह होगा दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, PM मोदी भी उतरे दिल्ली के चुनावी दंगल में

India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

9 minutes ago

UP के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने लूटी वाहवाही! ‘नए साल पर हमने बेची 800 करोड़ की शराब’…

India News (इंडिया न्यूज),UP News: श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के ने बड़ा दावा किया कि…

18 minutes ago

UP में बढ़ी कड़ाके की ठंड..कोहरे का जारी है सितम! इन जिलों में हो सकती है बारिश

India News (इंडिया न्यूज)up news: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों को कंपकंपा रही…

22 minutes ago

राजस्थान में फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश,एजुकेशन माफिया गिरफ्तार

India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक…

32 minutes ago