इंडिया न्यूज, देहरादून:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 8 बजे केदारनाथ पहुंचे। पीएम मोदी ने शिव बाबा की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया। पीएम मोदी ने गर्भगृह में करीब 15 मिनट तक पूजन किया। इसके बाद स्वयंभू शिवलिंग की परिक्रमा की। फिर केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण किया। पूजा के दौरान पुरोहितों ने पीएम मोदी के अगले पांच साल प्रधानमंत्री बनने की भी कामना की।
इस प्रतिमा का वजन 35 टन है और ये 12 फुट लंबी है। पीएम ने यहां पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाघांबर वस्त्र चढ़ाए। यहां उन्होंने षोडशो पूजन किया। दूध, दही, मधु आदि चीजों से बाबा केदार की पूजा की गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ धाम में कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने ‘जय बाबा केदार’ के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में 130 करोड़ रुपए की पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें परियोजनाओं में सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित हाउस और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल शामिल हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी आदि शंकराचार्य की समाधि की पुन: स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। यह भारत की आध्यात्मिक समद्धि और विरासत का अलौकिक दृश्य है। आज सभी मठों, सभी 12 ज्योतिलिंर्गों, अनेक शिवालयों, शक्तिधामों पर पूज्य गुरुजन, साधु-संत और अनेक श्रद्धालु भी केदारनाथ की इस पवित्र भूमि के साथ, इस पवित्र माहौल के साथ सशरीर नहीं, लेकिन आत्मिक रूप से वर्चुअल रूप से वे हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
Also Read : भगवान विश्वकर्मा: जानिए क्यों मनाया जाता है विश्वकर्मा दिवस, महत्व और पूजा की विधि
Less Sleep Can Cause Cancer: सोना उतना ही जरूरी है जितना खाना-पीना। नींद की कमी…
Railway Viral Video: हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अजीबो गरीब देखने को…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले का आरंभ 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा…
पीएम मोदी को स्वागत में कई चीजें भी दी गई हैं। इसमें एक 'चाबी' भी…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव होने है, जिसके…
India News (इंडिया न्यूज), HP Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को अपनी कैबिनेट…