India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव प्रचार करने में लगे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी बिहार के राजधानी पटना पहुंचें। जहां उन्होंने आज यानी 12 मई को एक मेगा रोड शो किया। यह रोड शो पूरे दो किलोमीटर का था लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए एक किलोमीटर और बढ़ा दिया गया।
पीएम मोदी के साथ इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नजर आएं। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में पहली बार देश के कोई प्रधानमंत्री रोड शो किया।
यह रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर उमा सिनेमा, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन पहुंचा। इसे पूरा करने में लगभग 2 घंटे का समय लगा। यात्रा पूरा करने के बाद पीएम मोदी राजभवन में आराम करने वाले हैं।
Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल का जनता को संदेश, आपने किया सपोर्ट तो नहीं जाना होगा जेल-Indianews
बता दें कि पीएम मोदी को देखने के लिए सड़क पर हजारों लोग मौजूद रहे। जनता में एक अलग उत्साह देखने को मिला। वहां मौजूद सभी लोग लगातार पीएम मोदी पर फूल बरसा रहे थे। वहीं पीएम मोदी अपने हाथों में चुनाव चिन्ह लिए अभिवादन स्वीकार करते दिखें।
Rahul-Modi Debate: पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच चुनावी डिबेट कितना जरुरी? जानें जनता की राय