India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Qatar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात कतर के दोहा पहुंचे। जहां उन्होंने कतर के अमीर शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। दोनो देशों के प्रमुखों की ये मुलकात के दौरान दोनो देशों ने संबंधों को मजबूत करने के रास्ते तलाशने के लिए बातचीत की।
मुलाकात के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, “पीएम @एमबीए_अलथानी_ के साथ एक शानदार मुलाकात हुई। हमारी चर्चा भारत-कतर मित्रता को बढ़ावा देने के तरीकों के इर्द-गिर्द घूमती रही।” बता दें कि दोनो देशों के प्रमुखों के बीच ये मुलाकात उस वक्त हुई जब कतर ने हालही में भारत के नौसेनिक अधिकारियों को रिहा किया। इससे पहले कतर ने नौसेनिक अधिकारियों को जासूसी के कथित आरोप में सजा सुनाई गई थी।
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कतर के अमीर के आदेश पर आठ दिग्गजों को रिहा कर दिया गया। जो भारत के लिए एक उल्लेखनीय कूटनीतिक उपलब्धि है। लगभग सभी पूर्व नौसेना कर्मी सोमवार तक घर वापस आ गए। जिससे हिरासत में लिए जाने के बाद उनकी स्थिति को लेकर चल रही व्यापक अटकलों पर विराम लग गया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को व्यापक बनाने पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़े-
- Netherland: पूर्व डच प्रधानमंत्री और पत्नी की इच्छा मृत्यु, दोनों ने हाथों में हाथ डाले दुनिया को कहा अलविदा
- Dominos Pizza: स्विगी पर नकली डोमिनोज पिज्जा आउटलेट्स का खेल, यूजर्स ने की शिकायत; जानें पूरा मामला