India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Saharanpur Rally LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी बिगुल फूंकने के लिए सहारनपुर से पहुंच चुके हैं। पीएम पश्चिमी यूपी से लेकर पूरे देश में सियासी पारा गर्म कर रहे हैं। मंच पर सीएम योगी समेत कई दिग्गज मौजूद हैं।
लाइव अपडेट
12:38 PM, 06-APR-2024
‘बीजेपी राजनीति नहीं राष्ट्र नीति चाहती है’
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी राजनीति नहीं राष्ट्रनीति चाहती है।
12:35 PM, 06-APR-2024
Vocal for Local को जोर दिए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी देश के हर नागरिक की परेशानियां कम कर रही है. सभी के लिए नए अवसर पैदा करना। सहारनपुर की लकड़ी पर नक्काशी और यहां के लोगों का हुनर दूर-दूर तक मशहूर है। इसलिए चाहे योगी जी हों या मोदी, हमें आपकी परवाह है. इसलिए हम दोनों एक ही बात बार-बार कहते हैं – Vocal for Local
12:30 PM, 06-APR-2024
विपक्षी गठबंधन भी कमीशन के लिए है- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जितने साल भी सत्ता में रही, उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी। ये विपक्षी गठबंधन भी कमीशन के लिए है। जबकि एनडीए मोदी सरकार के मिशन के लिए है।
12:25 PM, 06-APR-2024
‘हिंदुस्तान के हर कोने से एक ही आवाज फिर एक बार मोदी सरकार’
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है। महिलाएं भी बोल रही हैं, बुजुर्ग भी बोल रहे हैं, गांव भी बोल रहे हैं, शहर भी बोल रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार।
12:22 PM, 06-APR-2024
‘भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बीजेपी का स्थापना दिवस है। बहुत कम दशकों में रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी भाजपा से जुड़े हैं। बीजेपी ने जनता का विश्वास जीता है, बीजेपी ने जनता का दिल जीता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भाजपा राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रनीति पर काम करती है। भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है, यह भाजपा का नारा नहीं बल्कि हमारी आस्था का प्रतीक है।
12:15 PM, 06-APR-2024
यह चुनाव विकसित भारत बनाने का है- पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव विकसित भारत बनाने का है।
12:15 PM, 06-APR-2024
देश का मस्तक झुकने नहीं दूंगा- पीएम मोदी
हमारा स्थान माँ शक्ति का स्थान है। भारतीय गठबंधन के लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति से है। क्या शक्ति को कोई ख़त्म कर सकता है? जिन लोगों ने सत्ता को नष्ट करने का काम किया है वो इतिहास में दर्ज हैं। याद कीजिए 2014 के वो दिन, इस वक्त देश भीषण संकट से जूझ रहा था।
मैंने उस समय गारंटी दी थी कि देश का मस्तक झुकने नहीं दूंगा और हर स्थिति बदल दूंगा। मैं निराशा को आशा में और आशा को विश्वास में बदल दूंगा। आपने आशीर्वाद में कोई कसर नहीं छोड़ी। याद रखें, उस समय हमारा भारत 11वें स्थान की शक्ति था। अब मोदी ने हमें नंबर 5 की ताकत बना दिया है।
12:10 PM, 06-APR-2024
पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार
मंच पर पहुंचकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राम-राम से की। उन्होंने कहा कि देश का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है।
11:59 AM, 06-APR-2024
कोरोना काल में बीजेपी ने लोगों को बचाने का काम किया- सीएम योगी
सीएम योगी मंच पर पहुंच गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी का स्थापना दिवस भी है. मैं प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं. हमारे लिए संगठन ही सेवा है. कोरोना काल में बीजेपी ने लोगों को बचाने का काम किया. आज कार्यकर्ता मोदी जी के विजन को क्रियान्वित करने का काम कर रहे हैं। इसकी शुरुआत सहारनपुर से ही होती है. हमने बदलते मौसम को देखा है. आज भारत विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जा रहा है। सरकार द्वारा किया गया कोरोना प्रबंधन।
जनसभा स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर भी सहारनपुर पहुंच गया। पीएम मोदी जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए. उनके साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद हैं।
बस में करंट के झटके से फैला दहशत
करंट लगने के बाद कर्मचारी करमचंद, रवि कुमार, कुलदीप, राजबल, रवींद्र आदि ने बताया कि एक बार तो उन्हें लगा कि शायद वे बच नहीं पाएंगे। लेकिन भगवान की कृपा थी कि बिजली का तार टूटने से बस में प्रवाहित हो रहा करंट रुक गया और उसकी जान बच गयी।
कार्यकर्ताओं को रैली में ले जा रही बस में करंट फैल गया
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने आए करीब पांच दर्जन कार्यकर्ताओं की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब बस में करंट फैल गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चमारी खेड़ा गांव में प्रवेश करते ही सड़क पर नीचे लटक रहे बिजली के तार बस में फंस गए और करंट फैल गया। मजदूरों को बिजली के जोरदार झटके लगे। बाद में बिजली का तार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति बंद होने पर उसकी जान बच गयी।
दिल्ली AAP नेता मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत