इंडिया न्यूज (नई दिल्ली ): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने आज दिल्ली में इंडियन विज्ञान कांग्रेस ( Indian Science Congress ) का उद्घाटन किया. ये ISC का 108वां संस्करण है. पीएम ने इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर विज्ञाम को लेकर कई बातों को रखा. पीएम ने इस दौरान कई उदाहरण भी दिए. पीएम ने कहा कि आगामी 25 वर्षों में भारत जिस ऊंचाई पर होगा, भारत की वैज्ञानिक शक्ति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी. जब भी विज्ञान पैशन के साथ देश की सेवा का संकल्प जुड़ जाता है तो नतीजे अभूतपूर्व आते हैं. ये कई बाद देखा जी चुका है.
पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत वैज्ञानिक अप्रोच के साथ काभी आगे बढ़ रहा है, इसी कारण उसके नतीजे भी साकारात्मक आ रहे हैं. साइंस के क्षेत्र में भारत तेजी से विश्व के टॉप देशों में शामिल हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय विज्ञान कांग्रेस की थीम भी एक ऐसा विषय है जिसकी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.
पीएम ने इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की विज्ञान में भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देश की सोच केवल यह नहीं है कि साइंस के ज़रिए वुमन इम्पावरमेंट करें, बल्कि वुमन की भागीदारी से साइंस का भी इम्पावरमेंट करें. साइंस और रिसर्च को नई गति दें, यह हमारा लक्ष्य है. पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत को G-20 अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में भारत ने गवर्नेंस से लेकर सोसाइटी और इकोनॉमिक तक इस दिशा में कई ऐसे असाधारण काम किए हैं, जिनकी आज चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें- अपनी किस गलती को लेकर Whatsapp ने सरकार से मांगी माफी, जाने पूरा मामला !