PM Modi is Addressing The Nation
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित कर रहे हैं। एक दिन पहले ही देश में कोरोना पर प्रचंड करते हुए वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हुआ है। ऐसे में पीएम मोदी का यह भाषण काफी अहम है। पीएम मोदी ने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा नहीं ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है। इतिहास के नए अध्याय की रचना है। ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर, उन्हें हासिल करना जानता है।

उन्होंने कहा कि आज कई लोग भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तुलना दुनिया के दूसरे देशों से कर रहे हैं। भारत ने जिस तेजी से 100 करोड़ का, 1 बिलियन का आंकड़ा पार किया, उसकी सराहना भी हो रही है। लेकिन, इस विश्लेषण में एक बात अक्सर छूट जाती है कि हमने ये शुरूआत कहां से की।

Connect With Us : Twitter Facebook