Asaduddin Owaisi on PM Modi: नए संसद भवन का उद्घाटन हो चुका है लेकिन उसे लेकर बहस अब भी जारी है। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तहादुल मुसलमीन पार्टी के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि पीएम मोदी देश की 130 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं। इस देश में हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और सिख धर्म के लोग भी रहते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने पूजा हिंदू रीति रिवाजों से कराई। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में ओवैसी ने संसद में संतों को आमंत्रित करने को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की। ओवैसी ने कहा कि उद्घाटन से पहले पीएम मोदी केवल एक धर्म के लोगों को नए संसद भवन के अंदर ले गए। उन्हें सभी धर्मों के लोगों को लेना चाहिए था, क्योंकि वह भारत के 130 करोड़ लोगों के पीएम हैं, सिर्फ हिंदुओं के नहीं।

ओवैसी ने कहा कि मैंने नए संसद भवन का उद्घाटन टीवी पर देखा। लोकसभा के अंदर जाते वक्त 18-20 हिंदू पुजारी पीएम मोदी के पीछे मंत्र उचार कर रहे थे। पीएम मोदी आपने साथ ईसाई पादरी, मुस्लिम मौलाना और अन्य धर्मों के धार्मिक नेताओं को अंदर लेकर नहीं गए। वह सिर्फ हिंदू पुजारियों को ही अपने साथ ले गए।

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने तमिलनाडु में विभिन्न अधिनामों के महायाजकों का आशीर्वाद लिया और कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संसद का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान देवताओं का आह्वान करने के लिए ‘गणपति होमम’ भी किया।

ये भी  पढ़ें – अमेरिका में राहुल गांधी के बयानों पर भड़की BJP, कहा – एक तुक्ष सा नेता विदेशी धरती पर कर रहा है PM का अपमान