देश

PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर इस दिन जाएंगे श्रीनगर, यहां देखें कार्यक्रम शेड्यूल

India News(इंडिया न्यूज),PM Modi Jammu Kashmir visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा होगा। इस दो दिवसीय दौरे के पहले दिन यानी 20 जून को शाम 6 बजे वह एक युवा कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में होगा। इसके बाद वह 21 जून को सुबह 6:30 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सुरक्षा को लेकर किया जा रहा पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रशासन और सुरक्षा ग्रिड को कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल को कार्यक्रम के लिए एथलीट और खिलाड़ियों को लाने को कहा है। भाजपा नेता बेहद उत्साहित हैं प्रधानमंत्री के कश्मीर घाटी के दौरे को देखते हुए कश्मीर भाजपा नेता बेहद उत्साहित हैं। पार्टी नेता उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। इससे पहले मार्च में प्रधानमंत्री श्रीनगर आए थे। उन्होंने विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम के तहत श्रीनगर में 6400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Twitter, Jio, Google, Snapchat, Amazon Prime, समेत कई ऑनलाइन सेवाएं पूरे भारत में बंद

जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक- पीएम मोदी

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने जम्मू-कश्मीर को भारत का मस्तक बताया था। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है, यह भारत का मस्तक है। इस नए कश्मीर का लोगों को कई दशकों से इंतजार था। यहां के युवाओं की आंखों में भविष्य की चमक दिखाई दे रही है।

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, यहां के लोग अब शांति से रह रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में समय ने करवट ली है। विकसित कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है। पहले देश की कई योजनाएं कश्मीर तक नहीं पहुंच पाती थीं। अब जम्मू-कश्मीर को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Delhi Airport Bomb Threat: दिल्ली से दुबई जाने वाले फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में ये बात आई सामने-Indianews

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

16 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

41 minutes ago