India News(इंडिया न्यूज),PM Modi Jammu Kashmir visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा होगा। इस दो दिवसीय दौरे के पहले दिन यानी 20 जून को शाम 6 बजे वह एक युवा कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में होगा। इसके बाद वह 21 जून को सुबह 6:30 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रशासन और सुरक्षा ग्रिड को कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल को कार्यक्रम के लिए एथलीट और खिलाड़ियों को लाने को कहा है। भाजपा नेता बेहद उत्साहित हैं प्रधानमंत्री के कश्मीर घाटी के दौरे को देखते हुए कश्मीर भाजपा नेता बेहद उत्साहित हैं। पार्टी नेता उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। इससे पहले मार्च में प्रधानमंत्री श्रीनगर आए थे। उन्होंने विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम के तहत श्रीनगर में 6400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
Twitter, Jio, Google, Snapchat, Amazon Prime, समेत कई ऑनलाइन सेवाएं पूरे भारत में बंद
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने जम्मू-कश्मीर को भारत का मस्तक बताया था। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है, यह भारत का मस्तक है। इस नए कश्मीर का लोगों को कई दशकों से इंतजार था। यहां के युवाओं की आंखों में भविष्य की चमक दिखाई दे रही है।
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, यहां के लोग अब शांति से रह रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में समय ने करवट ली है। विकसित कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है। पहले देश की कई योजनाएं कश्मीर तक नहीं पहुंच पाती थीं। अब जम्मू-कश्मीर को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…