इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Modi K Mann Ki Baat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देश के लोगों से रूबरू हुए। इस अवसर पर उन्होंने देश में ज्यादातर उन लोगों का जिक्र किया जो अनोखा काम कर मिसाल पेश कर रहे हैं।
उन्होंने हाल ही में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए खुद बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 सैन्य अधिकारियों को भी याद किया। इसी के साथ देश को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान दे रहे संगठनों व कर्मियों का भी पीएम ने जिक्र किया। पीएम ने गोवा के सागरमूले का जिक्र करते हुए कहा कि एक छोटी सी कोशिश भी काफी अहम होती है।
सागरमूले ने गोवा की प्राचीन कला को संजोने का काम किया (PM Modi K Mann Ki Baat)
गौरतलब है कि सागरमूले ने गोवा की प्राचीन कला को संजोने का काम किया है। इस कला को लाल मिट्टी से बनाया जाता था। अरुणाचल में चलाए जा रहे एयरगन सरेंडर अभियान पर पीएम ने कहा कि यह अभियान एक साल से चलाया जा रहा है और ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यहां पर पक्षियों का शिकार बंद किया जा सके।
बता दें कि अरुणाचल में 500 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां रहती हैं जिनमें कुछ दुर्लभ भी हैं। राज्य में एयरगन सरेंडर अभियान के जरिए अब तक 1600 से अधिक एयरगन सरेंडर की जा चुकी हैं। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उनका निधन इसी माह कन्नूर में हुए सीडीएस हेलीकाप्टर हादसे के बाद अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच चली जंग के बाद हो गया था। अपने संबोधन में मोदी ने कहा, इसी हादसे में देश ने पहले सीडीसी जनरल बिपिन रावत को खोया था।
मंगोलियन स्कोलर डाक्टर गेंदेधरम का भी जिक्र किया (PM Modi K Mann Ki Baat)
पीएम ने मंगोलियन स्कोलर डाक्टर गेंदेधरम का भी जिक्र किया, जिन्होंने कई महाकाव्यों का अनुवाद मंगोलियन लैग्वेज में किया है। एनसीसी कैडेट का सफाई अभियान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इसमें सैकड़ों कैडेट लगे हैं जो कचरे का न सिर्फ हटाते हैं बल्कि उसका रीसाइकिल करते हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ युवाओं द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप प्रोग्राम साफवाटर का भी जिक्र किया गया।
उन्होंने कहा कि जबसे देश में डिजिटाइजेशन हुआ है तब से जंकयार्ड खत्म होते जा रहे हैं। इनका उपयोग दूसरी सुविधाओं के लिए किया जा रहा है। तीन अक्टूबर 2014 में पहली बार मन की बात कार्यक्रम शुरू किया गया था। तब से लेकर आज तक हर माह प्रधानमंत्री इस संबोधन के जरिए देशवासियों से उनके विचार जानते हैं और अपनी बात सभी के सामने रखते आए हैं। मन की बात के जरिए पीएम मोदी उन लोगों को देशवासियों के सामने लाते रहे हैं जो अब तक पर्दे के पीछे अंजान बने रहे हैं।
तेलंगाना के विठलाचारी ने अपने पैसों से खोली बड़ी लाइब्रेरी, दो लाख पुस्तकें मौजूद (PM Modi K Mann Ki Baat)
पीएम ने तेलंगाना के डॉक्टर विठलाचारी का भी जिक्र करते हुए कहा कि विठलाचारी का लाइब्रेरी खोलने का बचपन का सपना था और उन्होंने यह करके दिखाया। पीएम ने बताया कि विठलाचारी ने बड़ी लाइब्रेरी खोली है और आज इस लाइब्रेरी में दो लाख पुस्तक मौजूद हैं।
उन्होंने अपनी सारी जमापूंजी इस लाइब्रेरी में लगा दी है। प्रधानमंत्री ने अपने इस संबोधन में बुक रीडिंग पर दिया। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे अपनी पांच किताबों के बारे में उन्हें बताएं। पीएम ने इस अवसर पर पुणे के भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्ट्टियूट का भी जिक्र किया जिसने लोगों को महाभारत से रूबरू कराने के लिए एक आॅनलाइन कोर्स शुरू किया है जिसे अच्छा रेस्पांस मिल रहा है।
Connect With Us : Twitter Facebook