India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास स्मारक की आधारशिला रखी। इससे पहले उन्होंने संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास स्मारक स्थल पर भूमि पूजन किया।। इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन मे कहा कि कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है।

पीएम ने शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास स्मारक की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन  में कहा कि अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें।

मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की। अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है।”

ये भी पढ़ें – Priyanka Gandhi: 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा ने किया बड़ा खुलासा