प्रधानमंत्री ने जल समितियों के सदस्यों से भी की वार्ता

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

PM Modi Launch App प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज जल जीवन मिशन ऐप लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने गांव की जल समितियों के सदस्यों के साथ बातचीत भी की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज दो अक्टूबर है और देश के दो महान सपूतों को हम बड़े गर्व के साथ याद करते हैं। पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी के दिल में भारत के गांव भी बसे थे। मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि आज के दिन देशभर के लाखों गांवों के लोग ग्रामसभाओं के रूप में जल जीवन संवाद कर रहे हैं। ऐसे अभूतपूर्व और राष्ट्रव्यापी मिशन को इसी उर्जा के साथ सफल बनाया जा सकता है।

PM Modi Launch App Decentralization बहुत बड़ा मूवमेंट (PM Modi)

प्रधानमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन का विजन न केवल लोगों तक पानी पहुंचाना है, बल्कि इसका डिसेंट्रलाइजेशन (विकेंद्रीकरण) उससे भी एक बहुत बड़ा मूवमेंट है। ये विजेल ड्रिवेन, विमन ड्रिवेन मोमेंट है। इसका मुख्य आधार जनआंदोलन जनभागीदारी है और आज ये हम इस आयोजन में होते हुए ये देख रहे हैं।

PM Modi Launch App प्रसाद की तरह इस्तेमाल करें पानी (PM Modi)

पीएम ने कहा, जल संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए हमें युद्ध स्तर पर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि पानी को हमें प्रसाद की तरह इस्तेमाल करना चाहिए। हमें पानी को लेकर आदतें बदलनी होंगी। पानी बर्बाद करने से हमें बचना चाहिए, इसके अलावा किसानों को भी कम पानी वाली फसलों पर ज्यादा जोर देना चाहिए.

PM Modi App Launch 2 लाख गांवों ने शुरू की कचरा प्रबंधन प्रणाली

मोदी ने कहा कि जो काम सात दशक में नहीं हुआ, वह दो साल में पूरा हो गया है लगभग 2 लाख गांवों ने कचरा प्रबंधन प्रणाली शुरू कर दी है और 40,000 ग्राम पंचायतों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को छोड़ दिया है। आत्मनिर्भर कार्यक्रम के तहत देश आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। गंगा नदी की सफाई के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है।

Read More : PM Modi लोगों के फायदे के लिए कड़े और बड़े फैसले जरूरी

Connact Us: Twitter Facebook