India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 जुलाई) को मुंबई दौरे पर 3 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश में रोजगार सृजन के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में आरबीआई ने नौकरियों पर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 3-4 सालों में देश में करीब 8 करोड़ नए रोजगार सृजित हुए। इन आंकड़ों ने झूठी बातें फैलाने वालों का मुंह बंद कर दिया है। ये लोग (विपक्ष) देश के निवेश, बुनियादी ढांचे और विकास का विरोध करते हैं और अब वे बेनकाब हो रहे हैं।
बेरोजगारी को लेकर विपक्ष पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार का विकास का मॉडल वंचितों को प्राथमिकता देने का रहा है। हम उन लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं जो दशकों से आखिरी पंक्ति में थे। नई सरकार ने शपथ लेते ही गरीबों के लिए पक्के घर और किसानों से जुड़े बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार भी इसी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र सरकार ने हर साल 10 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया है। इस तरह के कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर से पर्यटन, कृषि और उद्योग सभी को फायदा हो रहा है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। जब अच्छी कनेक्टिविटी होती है तो महिलाओं को भी सुरक्षा, सुविधा और सम्मान मिलता है।
अटल सेतु को लेकर कांग्रेस पर निशाना
बता दें कि पिछले दिनों अटल सेतु में दरार को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा था। इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य मुंबई में लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। इसलिए मुंबई के आसपास कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है। मुंबई में कोस्टल रोड और अटल सेतु का काम पूरा हो चुका है और आपको याद होगा कि अटल सेतु के बारे में गलत जानकारी फैलाई गई थी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जो भारत को विकसित (आत्मनिर्भर) बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। महाराष्ट्र में उद्योग, कृषि और वित्त क्षेत्र की ताकत है और इससे मुंबई को भारत का वित्तीय केंद्र बनने में मदद मिली है। अब मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना है।