इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
PM Modi New Slogan : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। पीएम ने यह भी कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का काम शुरू होगा। हम विकास का सपना सच होते देखेंगे। पीएम ने कहा कि कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस है। शाहजहांपुर के इन सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी। भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है। पीएम मोदी ने कहा, मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं।
प्रदेश में बिछ रहा एक्सपे्रस-वे का जाल (PM Modi New Slogan)
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ रहा है। जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं। यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है। पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली-भांति देखा है, लेकिन आज उत्तर प्रदेश के पैसे को उत्तर प्रदेश के विकास में लगाया जा रहा है।
यूपी के साथ बढ़ता है देश: पीएम (PM Modi New Slogan)
पीएम मोदी ने कहा, जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है, इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।
कुछ दलों को विरासत से दिक्कत: मोदी (PM Modi New Slogan)
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जिन्हें देश की विरासत से दिक्कत है और देश के विकास से भी। पीएम मोदी ने कहा, इन लोगों को गंगा जी के सफाई अभियान से दिक्कत है। यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं। यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं।
गंगा एक्सप्रेसवे साबित होगा पांच वारदान वाला (PM Modi New Slogan)
- पहला वरदान- लोगों के समय की बचत
- दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी, सुविधा में बढ़ोतरी
- तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग
- चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि
- पांचवा वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि है
Also Read : Spam Call Report 2021 स्पैम कॉल रिसीव की लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube