इंडिया न्यूज, न्यूयार्क:
PM Modi New York Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद शनिवार को न्यूयार्क सुरक्षा प्रोटोकाल की परवाह किए बगैर भारतीयों के बीच पहुंच गए। इस दौरान लोगों में सेल्फी लेने की होड़ देखी गई। भारतीय मूल के लोग पीएम से हाथ मिलाने के लिए बेताब नजर आए। रिपोर्टों के मुताबिक न्यूयॉर्क में अपने होटल के बाहर जमा लोगों से मिलने के बाद पीएम मोदी जान एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। इसी एयरपोर्ट से वह स्वदेश के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि यूएनजीए के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने विश्व व्यवस्था, कानून और मूल्यों को बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सशक्तीकरण की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यदि वैश्विक संगठन प्रासंगिक बने रहना चाहता है तो उसे अपना प्रभाव और विश्वसनीयता बढ़ानी होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका पहुंचने के बाद भी पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में इसी अंदाज में भारतीय लोगों से मुलाकात की थी। तब भी भीड़ ने जोरदार तरीके से भारत माता की जय के नारे लगाए थे। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोग जमा हुए थे। भारतवंशी हाथों में बैनर और भारतीय झंडे लिए नजर आ रहे थे।
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका की ओर से 157 कलाकृतियां और पुरावशेष सौंपे गए। प्रधानमंत्री ने अमेरिका द्वारा भारत को पुरावशेषों की वापसी के लिए आभार व्यक्त किया। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सांस्कृतिक वस्तुओं की चोरी, अवैध व्यापार और तस्करी से निपटने के अपने प्रयासों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Read More : PM Modi UNGA Address अफगानिस्तान, आतंकवाद और कोरोना पर केंद्रित रहा PM का
Read More UNGA Meeting जानिए कौन है यूएनजीए में इमरान को करारा जवाब देने वाली भारत की बेटी संबोधन
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव होने है, जिसके…
India News (इंडिया न्यूज), HP Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को अपनी कैबिनेट…
Civil War in Sudan: अफ़्रीकी देश सूडान में हुए भीषण गृहयुद्ध से भागकर चाड पहुंची…
India News (इंडिया न्यूज़), Prayagraj Student Protest: प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन लगातार तूल पकड़ता…
Miss Universe 2024 Winner: भारत की रिया सिंघा, जिन्होंने प्रारंभिक दौर में प्रभावित किया और…
India News (इंडिया न्यूज), Bird Flu In Himachal: हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को…