इंडिया न्यूज, न्यूयार्क:

PM Modi New York Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद शनिवार को न्यूयार्क सुरक्षा प्रोटोकाल की परवाह किए बगैर भारतीयों के बीच पहुंच गए। इस दौरान लोगों में सेल्फी लेने की होड़ देखी गई। भारतीय मूल के लोग पीएम से हाथ मिलाने के लिए बेताब नजर आए। रिपोर्टों के मुताबिक न्यूयॉर्क में अपने होटल के बाहर जमा लोगों से मिलने के बाद पीएम मोदी जान एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। इसी एयरपोर्ट से वह स्वदेश के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि यूएनजीए के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने विश्व व्यवस्था, कानून और मूल्यों को बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सशक्तीकरण की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यदि वैश्विक संगठन प्रासंगिक बने रहना चाहता है तो उसे अपना प्रभाव और विश्वसनीयता बढ़ानी होगी।

PM Modi New York Visit मोदी की एक झलक पाने के लिए व्हाइट हाउस के बाहर भी बड़ी संख्या में जमा हुए थे भारतीय-अमेरिकी

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका पहुंचने के बाद भी पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में इसी अंदाज में भारतीय लोगों से मुलाकात की थी। तब भी भीड़ ने जोरदार तरीके से भारत माता की जय के नारे लगाए थे। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोग जमा हुए थे। भारतवंशी हाथों में बैनर और भारतीय झंडे लिए नजर आ रहे थे।

PM Modi New York Visit अमेरिका ने पीएम को सौंपी हैं 157 कलाकृतियां और पुरावशेष

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका की ओर से 157 कलाकृतियां और पुरावशेष सौंपे गए। प्रधानमंत्री ने अमेरिका द्वारा भारत को पुरावशेषों की वापसी के लिए आभार व्यक्त किया। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सांस्कृतिक वस्तुओं की चोरी, अवैध व्यापार और तस्करी से निपटने के अपने प्रयासों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read More : PM Modi UNGA Address अफगानिस्तान, आतंकवाद और कोरोना पर केंद्रित रहा PM का

Read More  UNGA Meeting जानिए कौन है यूएनजीए में इमरान को करारा जवाब देने वाली भारत की बेटी संबोधन

Connact Us: Twitter Facebook