India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi: भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले से कुछ बड़ी घोषणा की है साथ ही उन्होंने अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से इन घोषणाओं को पूरा करने की गारंटी भी दी है। दसवीं बार लाल किले से बोल रहे पीएम मोदी ने सबसे बड़ी घोषणा भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

13.50 करोड़ों लोग आए गरीबी रेखा से बाहर

प्रधानमंत्री ने पूर्व सरकारों के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले गरीबों के घर पर 90 हजार करोड रुपए का खर्च होता था। वही आज 4 लाख करोड रुपए खर्च किए जाते हैं यही कारण है कि पिछले 5 साल में 13.50 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आने में सफल रहे हैं।

देश में वंदे भारत के बाद बुलेट ट्रेन की बात हो रही है

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में तकनीक और प्रौद्योगिकी का वर्चस्व है आज भारत में गांव तक इंटरनेट पहुंच चुका है। देश में वंदे भारत के बाद बुलेट ट्रेन की बात हो रही है शहरों में इलेक्ट्रॉनिक बसों और मेट्रो रेल का जाल बिछाना शुरू हो गया है काम गांव में पक्की सड़कें बन गई हैं।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा के सभी स्कूल 16 अगस्त को रहेंगे बंद