India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi on Geeta Press: गोरखपुर गीता प्रेस के 100 वर्ष पूरे होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहुंचकर शताब्दी समारोह में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने गीता प्रेस के बारे में कहा कि गीता प्रेस एक संस्था नहीं बल्कि जीवंत आस्था है।पीएम मोदी ने कहा, ‘गीता प्रेस विश्व का ऐसा इकलौता प्रिंटिंग प्रेस है जो सिर्फ संस्था नहीं बल्कि जीवंत आस्था है। गीता प्रेस का कार्यलाय करोड़ों-करोड़ लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है। इसके नाम और काम में भी गीता है। जहां गीता है वहां साक्षात् कृष्ण भी है।’
‘हमारी सरकार ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरुस्कार भी दिया’
पीएम मोदी ने गीता प्रेस और गांधी जी के संबंध के बारे में जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारी सरकार ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरुस्कार भी दिया है। गांधी जी का गीता प्रेस से भावनात्मक जुड़ाव था। एक समय में गांधी जी कल्याण पत्रिका के माध्यम से गीता प्रेस के लिए लिखा करते थे। मुझे बताया गया कि गांधी जी ने ही सुझाव दिया था कि कल्याण पत्रिका में विज्ञापन न छापे जाएं। कल्याण पत्रिका आज भी गांधी जी के सुझाव का शत प्रतिशत अनुसरण कर रही है।’ गौरतलब है कि गीता प्रेस के 100 साल पुरे होने पर इस बार 2021 का गांधी शांति पुस्कार दिया गया है।
‘प्रेस भारत की मूल आत्मा को जागृत करने का काम किया’
वहीं, यूपी के सीएम ने इस दौरान कहा, ‘गीता प्रेस अपनी 100 वर्ष की शानदार यात्रा लेकर आगे बढ़ा है। इस 100 वर्षों की शानदार यात्रा में विगत 75 वर्षों में कोई प्रधानमंत्री आज तक गीता प्रेस में नहीं आया क्योंकि गीता प्रेस भारत की मूल आत्मा को जागृत करने का काम किया है। 2021 के गांधी शांति पुरुस्कार के योगदान को सम्मानित करने का कार्य किया।’
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
इसी दौरन पीएम मोदी ने सीएम योगी के साथ गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत बारे में बताते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि हमारे इस मार्ग में जो सबसे तेज़ ट्रेन है उसकी तुलना में लगभग 2 घंटे की बचत करेगी। यह ट्रेन सुबह 6:05 पर गोरखपुर से चलकर 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी और शाम को 7:15 से लखनऊ से वापस गोरखपुर आएगी।