होम / अगले 1.5 साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करेगी मोदी सरकार

अगले 1.5 साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करेगी मोदी सरकार

Mohit Saini • LAST UPDATED : June 14, 2022, 1:35 pm IST

इंडिया न्यूज, Delhi News : देश के युवाओं के लिए एक अछि खबर सामने आई है जिसमे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में रोजगार की स्थिति की समीक्षा करने के बाद अगले 1.5 वर्षों में अपनी सरकार को “मिशन मोड” में 10 लाख लोगों की भर्ती करने का निर्देश दिया। उम्मीद है कि आने वाले समय में देश के करोड़ों युवाओं को राहत मिलेगी। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में कर्मचारियों की स्थिति की समीक्षा भी की है।

पीएमओ द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी

पीएमओ की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि केंद्र द्वारा अगले 1.5 वर्ष में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।

पहले भी अधिकारियों के साथ हो चुकी है पीएम की बैठक

देश के प्रधानमंत्री ने इससे पहले बीते अप्रैल में भी सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने के लिए कहा था, ताकि युवाओं को रोजगार दिए जा सकें।

ये भी पढ़े :  पैगंबर मोहम्मद मामले में फिलीस्तीन ने मारी एंट्री, हिन्दुओं के खिलाफ जिहाद शुरू करने का किया आह्वान

ये भी पढ़े : राहुल गांधी की ईडी पेशी से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, कुछ कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

ये भी पढ़े : पैगंबर मोहम्मद विवाद पर बोला जमात उलमा-ए-हिंद, कहा-नूपुर को माफ कर देना चाहिए

ये भी पढ़े :  पैगंबर मोहम्मद विवाद में विपक्ष नेता शुभेंदु के कार्यालय पर हमला, पुलिस ने जाने से रोका तो दे दी कोर्ट जाने की चेतावनी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.